स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ ने जमकर लगाई अधिकारियों की फटकार
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ ने जमकर लगाई अधिकारियों की फटकार
अमित गिरि गोस्वामी संवाददाता
लक्सर
L
हरिद्वार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरोज नैथानी आज अचानक लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभाग में हड़कंप मच गया । दरअसल कोविड 19 के मद्देनजर मौजूदा वक्त में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसे में हरिद्वार जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरोज नैथानी द्वारा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर मौके का निरीक्षण करते हुए वहां का जायजा लिया। लक्सर पहुंची मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पहले तो पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित किए गए कोविड-19 के सैंपल कलेक्शन काउन्टर और वहां विशेष रूप से कोरोना की जांच के लिए तैनात की गई । स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को वर्तमान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही पुन: स्थापित करने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा को निर्देश दिया कि पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहले और नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही कोरोना और अन्य सीजनल बीमारियों से सम्बंधित रोगियों की स्वास्थ्य जाँच की जाए। हालांकि इस दौरान तैनात किए गए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक मौके पर नज़र आए। स्वास्थ्य की तैयारियों पर सीएमओ ने अपनी संतुष्टि जताई वहीं और बेहतर इंतजाम करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह से कोई लापरवाही होती है तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।