लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ,पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 72 वां जन्मदिन है राष्ट्रीय जनता दल आज उनके जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर 72 हजार से अधिक गरीबों को खाना खिलाया जाए रहा है । गरीब सम्मान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का कहना है लालू प्रसाद यादव ने हमेशा गरीब, गुरबों, पिछड़े ,दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ी है। उनका पूरा जीवन देश और प्रदेश की जनता के लिए समर्पित रहा है । गरीबों के लिए संवेदना से पूर्ण और तानाशाही के खिलाफ मुखर संघर्ष, यह लालू प्रसाद यादव की पहचान रही है। आज जब पूरे देश के लोग कोरोना नामक विपदा से जूझ रहे हैं । ऐसे में सरकारी तंत्र केंद्र की 1 साल के कार्यकाल को जश्न के तौर पर मना रहा है। चुनावी तैयारियों में पूरा सरकारी तंत्र डूबा हुआ है ।
परिस्थितिवश असहाय लालू प्रसाद यादव का रोम रोम व्यथित है । जब वह इन हालात को सुनते हैं । भूख से मां की मौत हो गई। हैं । उनका मन बहुत व्यथित होता है। गरीब सेवा के उनके इसी जीवन दर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने आज 11 जून को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है ।
तेजस्वी यादव का कहना है कि 11 जून को गरीब सम्मान दिवस पर 72000 जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है। उनके दुख ,दर्द सुनकर उन्हें दूर करने का हर जतन कोशिश की जाएगी। हम गरीब के चेहरे पर मुस्कान और गरीब की बराबरी के लिए जीवन भर लड़ते रहे लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल बिहार जनता की ओर से उन्हें यही समर्पित करते हैं ।