2024 में हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेट्रो ट्रेन से कीजिए सफर
हरिद्वार से ऋषिकेश तक सरकार ने मेट्रो ट्रेन चलाने का किया फैसला
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश सरकार ने हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला किया है । शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है ही मेट्रो ट्रेन के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा। ऋषिकेश तक कुल 20 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे । उनका कहना है कि हरिद्वार से ऋषिकेश तक करीब 31 किलोमीटर मेट्रो रेल बनाने का प्लान तैयार हुआ है । सचिवालय में आज हाई लेवल की एक बैठक हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला किया गया है कि नेपाली फार्म से देहरादून तक मेट्रो ट्रेन के लिए काम किया जाएगा ।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि देहरादून में रोपवे और हरिद्वार में पीआरटी( पर्सनल रैपिड ट्रांजिट ) को संचालित करने का प्लान तैयार हुआ है। करीब 11 हजार करोड रुपए की लागत से मेट्रो रेल चलाने की योजना बनाई गई है ।
2022 तक मेट्रो ट्रेन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । उनका कहना है कि ₹5 से लेकर ₹50 तक किराया रखने का भी प्लान किया गया है। दूरी के मुताबिक मेट्रो ट्रेन का किराया तय किया जाएगा। करीब 70 हजार लोग मेट्रो ट्रेन से यात्रा करेंगे । सरकार का ऐसा अनुमान है कि मेट्रो ट्रेन चलाने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। ऋषिकेश से नीलकंठ मंदिर तक रोपवे बनाया जाएगा ।ताकि दूर-दराज देश-विदेश व अन्य प्रदेशों से आने वाले सैलानियों को ऋषिकेश और हरिद्वार की खूबसूरती को देखने का अवसर मिल सके।
उनका कहना है कि सरकार गंभीरता के साथ मेट्रो ट्रेन को लेकर विचार कर रही है । इशारों में मदन कौशिक ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है उनका कहना है कि विपक्ष मेट्रो ट्रेन को लेकर सवाल उठा रहा था लेकिन जिस तरह से सरकार ने फैसला किया है। इससे साफ है कि सरकार मेट्रो ट्रेन के संचालन को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है।