रामविलास पासवान ने पिथौरागढ़ में घोड़ों के जरिए भेजे जा रहें राशन का जारी किया वीडियो
रामविलास पासवान ने पिथौरागढ़ में घोड़ों के जरिए भेजे जा रहें राशन का जारी किया वीडियो
न्यूज़ डेस्क
केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने उत्तराखंड में बारिश से पहले दुर्गम क्षेत्रों में राशन पहुंचाने का एक वीडियो जारी किया है। रामविलास पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से 45 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है । जिसमें उन्होंने लिखा है कि बरसात के मौसम में उत्तराखंड के सुदूर दुर्गम इलाकों तक राशन पहुंचाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए वर्षा काल के लिए पहले ही अनाज पहुंचाना जरूरी है ।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के एफसीआई गोदाम से बुरफू गोदाम तक घोड़ों के जरिए खाद्य पदार्थों की धुलाई हो रही है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में सुदूरवर्ती इलाकों में भी किसी तरह से खाद्य सामग्री की कोई कमी ना हो। इसके मद्देनजर सरकार हर स्तर पर काम कर रही है।