प्रदेश की राजधानी को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस पर कसा तंज
प्रदेश की राजधानी को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस पर कसा तंज
अमित गिरि गोस्वामी
संवाददाता
लक्सर (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने लक्सर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने के विषय को लेकर कांग्रेस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र में घोषणा की थी कि गैरसैंण और भराड़ीसैंण को भारतीय जनता पार्टी के सरकार में आने पर शीघ्र ही जनहित निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि वह गैरसेंण को स्थाई राजधानी बनाएं या अस्थाई राजधानी बनाएं या फिर विधान भवन बनाएं, एक सत्र चलाएं या दो सत्र चलाएं कांग्रेस सत्ता में रहते हुए अपनी नीति स्पष्ट करने हेतु अपने शासन काल में पूर्ण रूप से स्वतंत्र थी ।वही भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के रूप में कांग्रेस सरकार का सहयोग करने के लिए कह चुकी थी ।मगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने पर जब गैरसैंण को राजधानी बनाया जा रहा था ।तो कांग्रेस से सहयोग की अपेक्षा की गई थी मगर कांग्रेस ने इसका विरोध किया था ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना तो कभी गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने का समर्थन किया ना ही कभी राज्य निर्माण का समर्थन किया ।कांग्रेस का एजेंडा राज्य विरोधी करार देते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में 18 वर्ष उत्तराखंड राज्य को हो चुके थे । गैरसेंण से संबंधित राजधानी बनाए जाने के निर्णय को लेकर कांग्रेस को आखिर किसने रोका था उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस शासनकाल पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया। कि आखिर सत्ताहीन कांग्रेस वर्तमान में आखिर किस हक से भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार पर सवाल कर रही है।