इलाके में बढ़े कोरोना वायरस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील
इलाके में बड़े कोरोना वायरस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील
अमित गिरि गोस्वामी
संवाददाता
लक्सर (उत्तराखंड)
उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद में रुड़की के बाद लक्सर क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसारने में कोई कोर कसर छोड़ता नजर नहीं आ रहा है। इसी का उदाहरण लक्सर में खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनावाला गांव निवासी एक कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाई गई युवती के रूप में मिला । लक्सर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से ग्रसित दसवें मामले के रूप में पॉजिटिव निकली । इस युवती के गांव को पुलिस और प्रशासन द्वारा बिना समय गवाएं सीज कर दिया गया है ।
बताते चलें कि अकेले लक्सर क्षेत्र में ही कोरोना संक्रमण की जद में आने वाला यह 8वां गांव शामिल हो चुका है ।जिनमें कुल मिलाकर अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं। लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ने से पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती आ चुकी है ।