देश को मिले 333 जांबाज युवा सैन्य अधिकारी, इंडियन मिलिट्री अकादमी में हुई पीओपी
देश को मिले 333 जांबाज युवा सैन्य अधिकारी, इंडियन मिलिट्री अकादमी में पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
आज देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें 423 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए। कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था के बीच पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर जनरल मनोज मुकुंद नरवाडे ने जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी ली । खास बात है कि 423 में से 90 कैडेट्स मित्र देशों के शामिल हुए ।जो पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस बार जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन पासिंग आउट परेड का गवाह नहीं बन सकें।कोरोना संक्रमण के चलते कैडेट के अभिभावकों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई।
पुलिस प्रशासन ने आईएमए के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया । पूरे प्रोटोकॉल के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज देश को कुल 333 जांबाज सैन्य अधिकारी मिले हैं। इससे देश की सीमाएं और मजबूत होगी ।आज की पासिंग आउट परेड से उत्तर प्रदेश के 66, उत्तराखंड से 13 बिहार से 13, हरियाणा से 39 ,पंजाब से 25, राजस्थान से 13, मध्य प्रदेश से 13, हिमाचल प्रदेश से 14 ,जम्मू कश्मीर से 14 कैडेट पास आउट हुए हैं इसी तरह से देश के दूसरे राज्यों से भी पास आउट हुए हैं। फिलहाल शिव कुमार चौहान को गोल्ड मेडल, सक्षम राणा को सिल्वर मेडल और सूरज सिंह को ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया है।