बुजुर्ग मां की खून का प्यासा कलयुगी बेटा, जान बचाने के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग मां
बुजुर्ग मां की खून का प्यासा बेटा, जान बचाने के लिए दर-दर भटक रही है बुजुर्ग में
अमित गिरि गोस्वामी
लक्सर (उत्तराखंड)
एक कलयुगी बेटा अपनी बुजुर्ग मां की खून का प्यासा बन गया है । मां अपने सगे बेटे से जान बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है । पुलिस प्रशासन से लेकर अपने परिचितों के घर अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रही हैं बताया जा रहा है पीड़िता के बेटे की शादी के बाद से ही बेटा और बहू दोनों उन्हें सताने लगे । बताया जा रहा है कि बेटा आपने पत्नी के इशारों पर काम करता है । अपनी मां के साथ मारपीट व झगड़ा लड़ाई करता रहता है । यहां तक की समय पर अपनी बुजुर्ग मां को खाना भी नहीं देता है । बेटे ने अपनी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार लेकर उनके पीछे दौडा। वे अपनी जान को बचाकर किसी तरह से भागने में कामयाब रहे । उन्होंने ने भागकर अपनी जान बचा ली ।उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की साथ ही अपने परिजनों को भी दुर्घटना से रूबरू कराया। पीड़िता का कहना है कि बेटा बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है ऐसे में उन्हें काफी अपनी जान की चिंता सता रही। महिला के परिचित पीड़िता को लेकर लक्सर तहसील पहुंचे । जहां बुजुर्ग ने अधिवक्ता के माध्यम से डीएम समेत एसएसपी और राज्य महिला आयोग को लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से अपनी जान-माल की गुहार लगाई गई है ।