ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा _पीएम मोदी
ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा -पीएम मोदी
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के दौरान जहां देश के वीर 20 सैनिक शहीद हो गए हैं । वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि किसी भी देश को भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। भारत हर हाल में मुंह तोड़ जवाब देगा। भारत एक शांतिप्रिय देश है। अगर कोई भी भारत को उकसाता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे । इसके बाद उन्होंने इस तरह का बयान दिया है । जिस तरह के भारत-चीन बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जैसे को तैसा बर्ताव किया जाएगा ।फिलहाल भारत एक शांतिप्रिय देश है। जवानों की शहादत बेकार नहीं होने दी जाएगी। देश पूरी तरह से मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
19 जून शाम 5:00 बजे होगी सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5:00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है । जिसमें सभी दलों के पदाधिकारी शामिल होंगे। यह वर्चुअल बैठक होगी। जिसमें सभी दलों की राय ली जाएगी । देश की सीमाओं पर लगातार बदल रहे हालात के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा ।
वहीं राहुल गांधी ने भी कहा कि देश की ऐसे हालात में सभी दल देश के साथ हैं । हालात पर सभी दलों की नजर है।