लक्सर पुलिस ने मारा छापा अवैध शराब की फैक्ट्री का माफिया गिरफ्तार
लक्सर पुलिस ने मारा छापा
अवैध शराब की फैक्ट्री का माफिया गिरफ्तार
अमित गिरी गोस्वामी
संवाददाता साउथ एशिया 24 * 7
लक्सर
पुलिस ने लक्सर के रायसी इलाके में देर रात छापा मारकर शराब माफिया को आरोपी को गिरफ्तार किया है । लगातार क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बनाने की शिकायतें मिल रही थी । जिसके चलते पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई की । पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। कई शराब तस्कर भागने में भी कामयाब रहें। फिलहाल अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है । कई सामान भी मिले हैं। मिनी शराब की फैक्ट्री चल रही थी। लक्सर खानपुर ,रायसी के साथ कई इलाकों में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस लगातार इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। लक्सर कोतवाली के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चला रही है।
देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। जहरीली शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि कई ऐसे इलाके हैं जहां से जहरीली शराब बनाने की शिकायतें मिली है। जिनके बारे में पुलिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई का प्लान तैयार किया है ।पुलिस किसी भी कीमत पर जहरीली शराब बनाने वालों को नहीं बक्शेगी।
2019 में झबरेड़ा क्षेत्र में हुआ था जहरीली शराबकांड ,44 लोगों की हुई थी मौत
फिलहाल आपको बता दें की भगवानपुर में जहरीली शराब कांड का मामला 2019 में सामने आया था। जिसमें 44 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस पूरे मामले की सरकार ने मजिस्ट्रेट ईयर जांच भी कराई थी। खास तौर से थाना झबरेड़ा में 8 फरवरी 2019 को जहरीली शराब की घटना सामने आई थी। जिसके बाद जिला आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया था। फिलहाल सरकार ने हरिद्वार के तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत कुमार और सहायक आबकारी आयुक्त परिवर्तन दल को भी निलंबित कर दिया था । उसके साथ पांच अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई थी। ऐसे में जहरीली शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाना शुरु किया है।