उत्तराखंड की परिवहन निगम की बसों में किराया हुआ 2 गुना
उत्तराखंड की परिवहन निगम की बसों में किराया हुआ 2 गुना
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड की परिवहन निगम की बसों में किराए को सरकार ने दोगुना करने का फैसला किया है । कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक राज्य सरकार साधारण की बसों के किराए में दोगुना करने का प्लान तैयार किया है। इसी तरह से वोल्वो में सरकार किराए में 3 गुना वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है । राजधानी देहरादून के सिटी बसों में भी दोगुना किराया करने का भी सरकार ने प्रस्ताव लाया है । साथ ही 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ अब बसों का संचालन शुरू किया जाएगा । 19 जून से सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा । फिलहाल राजधानी देहरादून में करीब 30 किलोमीटर की दूरी में ही सिटी बसों का संचालन होता है। ऐसे में लोगों को आने-जाने के लिए अब अधिक किराए देने पड़ेंगे । इसको लेकर फिलहाल परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन का कहना है कि सरकार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है । इससे बसों के संचालकों पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। आसानी से लोग अपनी यात्रा भी कर सकेंगे। फिलहाल देखना होगा कि परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ सिटी बसों में किस तरह से किया जाता है क्या छिड़काव किया जाएगा क्या वाकई 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ बसों को संचालित करना संभव होगा ? इसका यात्री विरोध नहीं करेंगे?
राजधानी देहरादून में सिटी बसों का संचालन शुरू होने से लोगों को जहां राहत मिल सकती है । वहीं परिवहन निगम की बसों के संचालन शुरू होने से दूसरे राज्यों को यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। फिलहाल शहर में 270 सिटी बसों का संचालन होता है। जबकि प्रदेश से दूसरे राज्यों को संचालित होने वाली परिवहन निगम की करीब 12 सौ बसें हैं। और ऐसे में देखना होगा कि पहले चरण में सरकार कुल कितने बसों का संचालन करती है क्योंकि अभी भी सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक लोगों के आने-जाने की अनुमति है । ऐसे में बड़ा सवाल है कि यात्रा करने वाले यात्री आखिर 7:00 बजे के बाद किस तरह से आएंगे क्योंकि शहर में 7:00 बजे के बाद ऑटो विक्रम और बस का संचालन बंद हो जाता है।