सीएम साहब इतने नाराज हो गए कि मेरे आने से किराया बढ़ा दिया _पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
सीएम साहब इतने नाराज हो गए कि मेरे आने से किराया बढ़ा दिया _पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बसों के किराए बढ़ाए जाने को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया है कि माननीय त्रिवेंद्र सिंह जी क्या मेरे देहरादून आने से इतने नाराज हो गए कि बसों का किराया दुगना कर दिया ? दरअसल 18 जून को त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई । जिसमें बसों के किराए को दोगुना करने का निर्णय लिया गया। दरअसल कोरोनावायरस काल मे सिटी बस स्वामी बसों को संचालित करने की असमर्थता जता चुके थे। जिसकी वजह से सरकार ने बसों के किराए को दोगुना करने का फैसला किया है । फिलहाल 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ बसों को संचालित किया जाएगा । ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मेरे देहरादून आने से क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नाराज हो गए हैं ?
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली से लौटे हैं । जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। ऐसे में वे अपने घर से सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं की हाल जान रहे हैं । एक के बाद एक ट्वीट करके सरकार पर निशाना भी साथ रहे हैं।
फिलहाल बसों के किराए बढ़ाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा हुआ है । इस जुबानी जंग के बीच हकीकत यह है कि आम जनता बढ़े किराए से सफर के लिए मजबूर है ।
फिलहाल देखना होगा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग में ऊंट किस करवट बैठता है ?