फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पर्दे के पीछे का सोनू निगम ने खोला राज
फ़िल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पर्दे के पीछे का सोनू निगम ने खोला राज
न्यूज़ डेस्क
एक्टर सुशांत राजपूत के सुसाइड की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई है कि मशहूर सिंगर सोनू निगम ने फिल्म इंडस्ट्री की पोल को खोलते हुए एक वीडियो जारी किया है। सोनू निगम का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री के कई सेक्टर में कुछ लोगों का राज चल रहा है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि सिंगिंग इंडस्ट्री में केवल 2 लोगों का ही वर्चस्व कायम है। वे जिसे चाहते हैं वही गीत गा पाता है नहीं तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि आने वाले अच्छे सिंगर खून के आंसू रोते हैं, क्योंकि सिंगिंग माफियाओं की वजह से उनके प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके साथ इस तरह से कोई बात नहीं हो पाई है। लेकिन वह दौर कुछ और था जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। अब फिल्म इंडस्ट्री को एक तरह से छोड़ चुके हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद का अंत होना जरूरी है ।
तभी ऊर्जावान, प्रतिभावान युवाओं को इस इंडस्ट्री में आने का मौका मिल पाएगा । आपको बता दें कि सुशांत राजपूत की सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है। कुछ अभिनेता, निर्माता-निर्देशक के इशारों पर ही इंडस्ट्री घूम रही है। जिसमें भाई भतीजावाद के चलते प्रतिभावान युवाओं को अवसर नहीं मिल पाता है। वे अवसाद का शिकार हो जाते हैं या फिर उनका कैरियर बर्बाद हो जाता है । उसका नतीजा सुशांत जैसे युवा होनहार और अभिनय के निपुण को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है । अब फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि अब फिल्म इंडस्ट्री के भाई भतीजे अंत का वक्त आ गया है । जिस तरह से एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं ऐसे में इस पूरी इंडस्ट्री पर सरकार को भी शिकंजा लगाने की जरूरत है। चाहे कंगना रनाउत का बयान हो या कई फिल्म एक्सपर्ट्स हो ,जिस तरह से बात सामने आ रही है । ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री की तह तक जाने की जरूरत है । ताकि इसका खुलासा हो सके कि आखिर क्या वाकई फिल्म इंडस्ट्री जितनी भी चकाचौंध भरी दिखाई देती है आखिर उसके पर्दे के पीछे का राज क्या है ?