राहुल गांधी के जन्म दिन पर फल सैनिटाइजर व मास्क का किया वितरण
राहुल गांधी के जन्म दिन पर फल सैनिटाइजर व मास्क का किया वितरण
अमित गिरि गोस्वामी
संवाददाता
लक्सर
राहुल गांधी के 50वें जन्म दिवस पर लक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होकर लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को फल, सेनेटाइजर,और मास्क का वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस आजादी से पूर्व से ही गरीबों की सेवा भाव में विश्वास करती है।
उन्होंने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के लिए मौन रखकर प्रार्थना की। इस दौरान लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा समेत डॉ. सुषमा गुप्ता, डॉ. निहारिका सिंह, डर. सीमा गुप्ता समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी सैनिटाइजर्स सहित मास्क और फलों का वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति उनके द्वारा लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में हुई 20 भारतीय सैनिकों की अमर शहादत को मद्देनजर रखते हुए जोर-शोर से राहुल गांधी का जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया गया था।
विशाल पवार का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी। वही सत्येंद्र का कहना है कि राहुल गांधी हमेशा पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। वह मजदूरों, छात्रों, महिलाओं ,अल्पसंख्यकों के बीच में रहने वाले जमीनी नेता है । आने वाले राज्यों के कई राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी।
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी के जन्म को कार्यकर्ता बड़े सादगी के साथ मना रहे हैं। खास बात है कि इसे कर्मवीर के दिन के तौर पर मनाया जा रहा है। जरूरतमंदों को जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ता फल वितरित कर रहे हैं । हर संभव उनको मदद पहुंचा रहे हैं ।कार्यकर्ताओं फिलहाल कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते बहुत सादगी के साथ राहुल गांधी के जन्मदिन को मना रहे हैं।