आतंकियों को मदद देने के आरोप में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को मिली जमानत
आतंकियों को मदद देने के आरोप में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को मिली जमानत
Agency Report
टेररिस्ट को मदद करने के आरोप में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को दिल्ली कोर्ट से जमानत मिल गई है । समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एनआईए ने जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी के खिलाफ 90 दिन में चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही है । फिलहाल बताया जा रहा है कि अदालत ने दविंदर सिंह को ₹1 लाख के निजी मुचलके और इतनी ही धनराशि के दो मुचलके पर जमानत देने का आदेश जारी किया है।
एनआईए के काफी समय तक पुलवामा हमले के साथ कई अन्य मामलों में सबूतों को जुटाने के लिए जांच कर रही थी । बताया जा रहा है कि एनआईए ने तमाम पहलुओं से जांच की थी मगर अभी तक ऐसे सबूत सामने नहीं आए ।जिससे आरोप को सिद्ध किया जा सकें। फिलहाल अभी भी पूरे मामले की जांच चल रही है। कहा जा रहा था कि दविंदर सिंह पुलवामा हमले में हुए आतंकी हमले में शामिल होने की बात जा रही थी । मगर जिस समय पुलवामा हमला हुआ था वह पुलिस मुख्यालय में तैनात थे आपको बता दें पुलवामा हमले में 40 से अधिक जांबाज वीर सैनिक शहीद हो गए थे। दरअसल पिछले साल श्रीनगर जम्मू हाईवे पर दक्षिणी कश्मीर के शहर के पास काजीगुंड से डीएसपी दविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जिस समय उनकी गिरफ्तारी हुई थी उस वक्त उनकी कार में हिजबुल कमांडर सैयद नवीद सहयोगी आसिफ, इमरान भी उसी गाड़ी में मौजूद थे ।जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं उठ रही थी ।
फिलहाल देश के नामचीन अधिवक्ताओं में शुमार प्रशांत भूषण ने इस पूरे घटनाक्रम पर ट्वीट करके सवाल उठाया है ।
आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास एक सुसाइड मानव बम ने हमला बोला था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे । जवानों की शहादत प्रदेश में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ था । फिलहाल पूरे घटनाक्रम के बाद इंडियन एयर फोर्स ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गए थे।