प्रसिद्ध रचनाकार लोक गायक जीत सिंह नेगी का हुआ निधन, सीएम ने जताया गहरा शोक
प्रसिद्ध रचनाकार लोक गायक जीत सिंह नेगी का हुआ निधन, सीएम ने जताया गहरा शोक
सोहन सिंह
संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
प्रदेश के प्रसिद्ध रचनाकार लोक गायक जीत सिंह नेगी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया ।देहरादून के अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से प्रदेश के कलाकारों और प्रदेशवासियों में शोक की लहर फैल गई है । जीत सिंह नेगी पर्वतीय क्षेत्र की संस्कृति के उपासक के तौर पर प्रसिद्ध रहे हैं । जोत सिंह नेगी का जन्म पौड़ी गढ़वाल जिले के पैडुलस्यु पट्टी आयल गांव में 2 फरवरी 1927 को हुआ था ।फिलहाल वे राजधानी देहरादून के धर्मपुर में रहते थे । जीत सिंह नेगी ने गढ़वाली में कई गीतों को अपनी आवाज दी है। वह हमेशा प्रदेश की लोक संस्कृति ,परंपरा और साहित्यिक विरासत को सजोने और समृद्धि करने में अपना सहयोग देते रहे हैं। उनके कई मशहूर गीत आज भी लोगों को गुनगुनाने के लिए मजबूर करते हैं ।
आज ऐसी रचनाएं लोगों को प्रदेश की संस्कृति परंपरा और लोग धरोहर से रूबरू कराती है । लोगों के दिलों को भी छू जाती है लोक गायक जीत सिंह नेगी को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर से भी सम्मानित किया जा चुका है।
फिलहाल उनके गीत गंगा जौंल मगरी, छम घुंघुरू बाजरा ,मलेथा की कूल, भारी भूल, सामाजिक नाटक के साथ कई रचनाएं आज लोगों के मन मस्तिष्क में बसी हुई है। प्रदेश के ऐसे मूर्धन्य लोक गायक रचनाकार को हम शत शत नमन करते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के लोक गायक और गीतकार जीत सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लगातार उनके प्रदेश के कलाकारों व साहित्य प्रेमियों प्रदेशवासियों का श्रद्धांजलि देने व शोक व्यक्त करने का सिलसिला चल रहा है । जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने भी जीत सिंह नेगी के निधन पर गहरा शोक जताया है।