फिल्मी अंदाज में आईआईटी रुड़की में हुई धोखाधड़ी, रजिस्ट्रार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
फिल्मी अंदाज में आईआईटी रुड़की में हुई धोखाधड़ी, रजिस्ट्रार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
सलमान मलिक
संवाददाता रुड़की
आईआईटी रुड़की में एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वरिष्ठ सहायक पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। आईआईटी रुड़की के रजिस्ट्रार ने थाना कोतवाली सिविल लाइन में धोखाधड़ी के मामले में तहरीर दी है । जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आईआईटी रुड़की के रजिस्ट्रार प्रशांत गर्ग की तहरीर ने कहा गया है। कि संस्थान के वरिष्ठ सहायक ने विभागीय पत्रों में हेराफेरी करके लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। दरअसल अधिकारियों के हस्ताक्षर कराने के बाद ₹5 लाख 31 हजार 677 की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें कहा गया है कि अधिकारियों को विश्वास में लेकर वरिष्ठ सहायक ने यह धोखाधड़ी की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बैंक ने धोखाधड़ी की आशंका को देखते हुए इस मामले में संस्थान को पत्र लिखा जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को दर्ज कर लिया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बैंक मैनेजर के भी अब बयान दर्ज किए जाएंगे। आईआईटी रुड़की में धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कोतवाली सिविल लाइन प्रभारी राजेश शाह का कहना है। कि वरिष्ठ सहायक के खिलाफ आईआईटी की ओर से तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है । वरिष्ठ सहायक के साथ पुलिस बैंक मैनेजर के बयान को तरजीह की जाएगी। आरोप है कि अधिकारियों को विश्वास में लेकर वरिष्ठ सहायक ने संस्थान के बैंक अकाउंट का नंबर लिखने की स्थान पर अपना बैंक अकाउंट डाल दिया। रकम को ट्रांसफर कराने के लिए बैंक भेज दिया। फिलहाल जिस तरह से यह मामला सामने आया है । ऐसे में संस्थान की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहा है।