प्रदेश में 24 घंटे में कोरोनावायरस के मिले 134 मरीज
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोनावायरस के मिले 134 नए मरीज
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोनावायरस के 24 घंटे में 134 मरीज मिले हैं । इसी के साथ प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 2526 हो गई है । जबकि 1602 कोरोनावायरस के मरीज अब तक स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । राजधानी देहरादून, हरिद्वार ,उधमसिंह नगर नैनीताल और उत्तरकाशी चमोली जैसे शहरों में भी कोरोनावायरस के लगातार मरीज मिल रहे हैं।
उत्तराखंड सरकार ने कोरोनावायरस की लगातार बढ़ती मरीजों की तादाद के मद्देनजर देहरादून के रायपुर स्टेडियम में कोविड-19 सेंटर की स्थापना की है। स्टेडियम में सरकार ने 2 फ्लोर में सभी सुविधाओं को विकसित किया है । सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बेड लगाए गए हैं। सरकार का ऐसा मानना है कि अगर अचानक कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है तो ऐसे में सभी मरीजों का इलाज सेंटर में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार देश में बढ़ रहे है। कोरोनावायरस के मरीजों की मॉनिटरिंग कर रही हैं ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर सरकार हर संभव कदम उठा रही है ।
खासतौर से दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। उनके सेहत की जांच हो रही है । इतना ही नहीं ग्राम पंचायत स्तर पर भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना की गई है । सरकार पहले ही त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को धनराशि वितरित कर चुकी है । अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं कि किसी भी जिले में कोरोना इलाज में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए । इसके लिए सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया । खास बात है कि सरकार राजधानी देहरादून, हरिद्वार ,उधम सिंह नगर ,टिहरी ,उत्तरकाशी, नैनीताल जैसे क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस कर रही है। क्योंकि यहां लगातार मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है।