प्रदेश में 24 घंटे में कोरोनावायरस 69 नए मरीज

प्रदेश में कोरोनावायरस के 24 घंटे में मिले 69 नए मरीज
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोनावायरस के 24 घंटे में 16 नए मरीज मिले हैं । इसी के साथ प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 2691 हो गई है। लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। अभी तक 1758 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।जबकि आज कोरोनावायरस के 13 मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है।
प्रदेश में कोरोनावायरस से मरीज मरने वाले मरीजों की तादाद 36 हो गई है । लगातार कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग कदम उठा रहा है ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर पूरी सतर्कता पूर्वक काम करें ।
देहरादून ,हरिद्वार ,उधमसिंह नगर ,नैनीताल जैसे जिलों में कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर सरकार खास फोकस कर रही है ।क्योंकि इन्हीं जिलों में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज देहरादून में है। ऐसे में सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है कि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकें।
इसको लेकर हर स्तर पर काम किया जा रहा है जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखी जा रही है वहीं यह भी कोशिश की जा रही है कि लोग कोरोनावायरस की रोकथाम में अपना सहयोग लॉकडाउन कीरह से देते रहें । । जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।
फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने भी चुनौतियां बढ़ रही है ।क्योंकि दून हॉस्पिटल के साथ कई अलग-अलग अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ को ही कोरोनावायरस हो चुका है जिन का इलाज चल रहा है राहत की बात यही है कि प्रदेश में कोरोनावायरस के 62% मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी तक जितने भी सैंपल भरे गए हैं उसमें से केवल 4 फ़ीसदी सैंपल ही पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे में सरकार लगातार कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर कारगर कदम उठाने का दावा कर रही है।