सरकार ने आंगनबाड़ी व आशा वर्कर को एक एक हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा

सरकार ने आंगनबाड़ी व आशा वर्कर को एक एक हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आंगनबाड़ी और आशा वर्कर के खाते में एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। प्रदेश में करीब 50,000 से अधिक आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल आंगनबाड़ी और आशा वर्कर कोविड 19 के संक्रमण के दौरान बहुत गंभीरता के साथ काम कर रही है ।लॉकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी और आशा वर्कर घर घर जाकर लोगों की सेहत के बारे में जानकारी जुदाई थी । अभी भी सरकार ने उन्हें कई तरह का टास्क दिया है कोरोनावायरस के संक्रमण की जागरूकता भी जा रही है । होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की सेहत की भी देखभाल कर रही है।
दरअसल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के 2691 मरीज हो चुके हैं। जबकि 1758 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं । लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी भी देहरादून, हरिद्वार ,उधमसिंह नगर ,नैनीताल जैसे शहरों में कोरोनावायरस के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है । फिलहाल पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा देहरादून में कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं ।ऐसे में सरकार एक बार फिर से सभी लोगों के हेल्थ चेकअप कराने के लिए आंगनबाड़ी और आशा वर्कर को जिम्मेदारी दे रही हैं
आंगनबाड़ी वर्कर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी का कहना है कि सरकार ने एक एक 1000 की धनराशि देने का फैसला किया है सरकार का यह कदम सराहनीय हैं । उनका कहना है कि फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में कई तरह के और गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। फिलहाल उनका कहना है कि अभी आंगनबाड़ी वर्कर्स का पिछले 2 महीने का मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मानदेय देने की मांग की है । फिलहाल जिस तरह से प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर्स की मसले को लेकर प्रदेश सरकार ने गंभीरता दिखाई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है आने वाले दिनों में सरकार और भी कदम उठा सकती हैं।