अनंतनाग में पिता के सामने आतंकियों ने मासूम पर किया कातिलाना हमला, एक सीआरपीएफ जवान शहीद

पिता के सामने आतंकियों ने मासूम पर कातिलाना हमला, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
ब्यूरो रिपोर्ट
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ का 1 जवान शहीद हो गया जबकि एक मासूम बच्चे की भी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आतंकियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। जिसमें सीआरपीएफ के 1 जवान शहीद हो गया। यह हमला अनंतनाथ के बजिबेहरा इलाके में सीआरपीएफ के संयुक्त टीम पर किया गया।
बताया जा रहा है कि घायल जवान और मासूम को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां जवान के साथ मासूम बच्चे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान पश्चिमी बंगाल के रहने वाले थे
मासूम बच्चे की पहचान निहाल भट पुत्र मोहम्मद यासीन भट कुलगाम के रूप में हुई है। फिलहाल आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा जवानों ने घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है फिलहाल आतंकियों ने मोहम्मद यासीन के सामने ही उनके करीब 7 साल के बच्चे को अपने गोलियों का निशाना बना दिया। जिसमें मासूम बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल जिस तरह से यह हमला हुआ है उसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दिया है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है । आतंकियों ने यह हमला उस वक्त किया जब सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे फिलहाल सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
सीआरपीएफ के जवान हाईवे की सुरक्षा में निभा रहे हैं बड़ी जिम्मेदारी जम्मू श्रीनगर हाईवे हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है जहां पर अर्धसैनिक बलों की दुकड़िया चप्पे-चप्पे पर तैनात रहती है और जिनके कंधों पर वहां की सुरक्षा रहती है बताया जा रहा है कि आज सुबह रोड ओपनिंग पार्टी पूरे हाईवे की जांच कर रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल से सवार दो आतंकी पहुंचे जिन्होंने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गोलियों से हमला कर दिया फिलहाल हमले के बाद से लगातार सेना और अर्धसैनिक जवानों की सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है।