प्रदेश के लोक कलाकारों को आर्थिक मदद देने की मांग _डॉक्टर सोनिया आनंद रावत

प्रदेश के लोक कलाकारों को आर्थिक मदद देने की मांग _डॉक्टर सोनिया आनंद रावत
ब्यूरो रिपोर्ट
कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को आर्थिक मदद देने की मांग तेज हो गई है। गूंज सामाजिक संस्था के प्रेसिडेंट व फाउंडर डॉक्टर सोनिया आनंद रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड के लोक कलाकारों को भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है ।
डॉक्टर सोनिया आनंद रावत ने मुख्यमंत्री से को पत्र लिखकर उत्तराखंड के लोक कलाकारों को आर्थिक मदद देने के संबंध में ज्ञापन भी दिया है । डॉ0 आनंद रावत का कहना है कि कोविड-19 की महामारी से पिछले 4 महीने से स्थानीय कलाकारों को किसी तरह का कोई काम नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार के भरण-पोषण का भी कोई दूसरा जरिया नहीं है । वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि सांस्कृतिक विभाग से ऐसे लोक कलाकारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए निर्देश दिया जाए । क्योंकि जिस तरह से पूरी दुनिया कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रही है ऐसे में स्थानीय कलाकार पिछले 4 महीने से बिना किसी काम के अपने घरों में बैठे हुए हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बदहाल हो रही है।
उत्तराखंड की लोक संत संस्कृति को देश दुनिया ले ले जाने वाले कलाकारों के सामने आर्थिक संकट गहराया
दुनिया भर में उत्तराखंड की कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाले कलाकारों के सामने अब जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है । गूंज सामाजिक संस्था के प्रेसिडेंट व फाउंडर डॉक्टर सोनिया आनंद रावत ने प्रदेश सरकार से स्थानीय कलाकारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए आग्रह भी किया है। डॉक्टर सोनिया आनंद रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड की कला संस्कृति और यहां की धरोहर से वाकिफ है और वे अच्छी तरह से जानते हैं कि यहां के कलाकारों का जीवन यापन प्रदेश की कला संस्कृति के प्रचार प्रसार से ही व्यतीत होता है। ऐसे में पिछले 4 महीने से कोरोनावायरस की वजह से कलाकारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
फिलहाल आपको बता दें कि गूंज सामाजिक संस्था ने स्थानीय कलाकारों को आर्थिक मदद के तौर पर ढाई ढाई हजार भी प्रदान किए हैं । फिलहाल जिस तरह से अभी भी कोरोनावायरस का संक्रमण चल रहा है।ऐसे में कलाकारों के सामने कई तरह की आर्थिक परेशानियों के साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
डॉक्टर सोनिया आनंद रावत सामाजिक सरोकारों के मुद्दे को समय-समय उठाती हैं
डॉक्टर सोनिया आनंद रावत एक फेमस हॉलीवुड गायिका है साथ में उन्होंने गूंज सामाजिक संस्था का भी संस्थापक है। जिसकी वह प्रेसिडेंट व फाउंडर है उत्तराखंड की लोक गायिका के तौर पर उन्हें नामचीन कलाकारों की फेहरिस्त में शामिल भी किया गया है। कई सामाजिक संगठनों ने उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया है और वह सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे पर समय-समय पर सरकार को आगाह भी करती रहती है। केवल उत्तराखंड ही नहीं देश के कई राज्यों के साथ विदेशों में भी वे प्रदेश की कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार को पहुंचाने में अपना सहयोग कर करती हैं ।