महज ₹2000 में होगी अब कोरोनावायरस की जांच

मात्र ₹2000 में होगी अब कोरोनावायरस की जांच
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिसके मद्देनजर सरकार ने कोरोनावायरस के सैंपल की जांच के लिए फीस को निर्धारित कर दिया है। अब कोरोनावायरस के टेस्ट सिर्फ ₹2000 में होंगे ।
निजी या प्राइवेट लैब में सैंपल भेजने पर सिर्फ ₹2000 फीस देनी होगी । जबकि सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगर निजी लैब सैंपल को इकट्ठा करते हैं तो इसके लिए वह ₹2400 ले सकते हैं। यानी कि अब प्रदेश में सैंपल की जांच आसानी से केवल ₹2000 में होगी।
फिलहाल अभी तक ₹4800 लिया जा रहा था लेकिन अब सरकार ने सिर्फ ₹2000 लेने का आदेश जारी किया है । सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने आदेश जारी किया है । जिसमें कहा गया है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में सैंपल की जांच अगर होती है तो सिर्फ ₹2000 देने होंगे । दोनों ही दरों जीएसटी को पहले से शामिल कर दिया गया है। इस तरह से सैंपल की जांच कराने वाले को एक भी पैसा अतिरिक्त नहीं देना होगा। लैब तक सैंपल पहुंचाने की जिम्मेदारी फिलहाल अस्पताल की होगी। लेकिन अगर कोई निजी लैब सैंपल को एकत्रित करता है तो उसकी जांच ₹2400 में होगी फिलहाल आदेश में कहा गया है कि निजी अस्पताल को सभी रिपोर्ट सीटी वैल्यू के आंकलन के साथ उपलब्ध करानी होगी। गुणवत्ता ऑडिट के लिए मांगे जाने पर नमूने को चिकित्सा महाविद्यालय की रेसलर प्रयोगशालाओं द्वारा उपलब्ध कराना होगा। टेस्ट के पश्चात आईसीएमआर के पोर्टल पर भी रिपोर्ट दर्ज कराने के अतिरिक्त संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं टेस्ट सर्विलेंस अधिकारी को रिपोर्ट की एक प्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा ।
महामारी अधिनियम 1897 उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के संगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा उक्त के अतिरिक्त राजकीय निजी अस्पताल प्रयोगशालाओं द्वारा उनके बारे में भारत सरकार राज्य सरकार आईसीएमआर द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाना होगा।