प्रदेश में कोरोनावायरस के 34 नए मिले मरीज
प्रदेश में कोरोनावायरस के 34 नए मिले मरीज
सोहन सिंह
संवाददाता
प्रदेश में कोरोनावायरस के 34 नए मरीज मिले हैं।इसी के साथ प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद 2725 हो गई है।प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। फिलहाल,अब तक 1822 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं,जबकि 848 कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस से अभी तक कुल 37 मरीजों की मौत हो चुकी है ।स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है जिसके मुताबिक अट्ठारह कोरोनावायरस के मरीज दूसरे राज्यों से आए हैं। आज कोरोनावायरस के 34 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, क्योंकि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।फिलहाल अभी 3292 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।प्रदेश में 26 दिन में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दोगुना हो रही है प्रदेश में कोरोनावायरस के 6786 मरीज स्वस्थ हो रहे है,जबकि पूरे प्रदेश में 4 दशमलव 80 फ़ीसदी कुल सैंपल की रिपोर्ट आ रही है। लगातार स्वास्थ्य विभाग सैंपल भर रहा है, वहीं सचिव स्वास्थ्य का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद को देखते हुए सरकार ने कोरोना सैंपल टेस्ट के लिए फीस को निर्धारित कर दिया है अब ₹2000 में कोरोनावायरस के सैंपल की जांच की जाएगी।अभी तक फिलहाल 48 सो रुपए कोरोनावायरस के सैंपल की जांच के लिए खर्च करने पड़ते थे लेकिन सरकार ने यह कहा है कि प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में सिर्फ ₹2000 में अब सैंपल की जांच होगी अगर निजी अस्पताल सैंपल भरने के लिए कहीं जाते हैं तो इसके लिए ₹2400 फीस होगी इस तरह से प्रदेश में कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर सरकार हरसंभव कदम उठा रही है,जिससे मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके वहीं मरीजों को किसी तरह से कोई परेशानी भी ना आए ,इसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है और अब उन्होंने कहा कि सिर्फ ₹2000 में कोरोना की जाँच की जाएगी।