मनोरोगियों का इलाज हैं संभव – डॉ अमिता

मनोरोगियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रही है डॉक्टर अमिता
ब्यूरो रिपोर्ट
मनोचिकित्सक डॉ अमिता पिछले 21 साल से मनो रोगियों की सफलतापूर्वक इलाज कर रही है। डॉ अमिता ट्रीटमेंट ऑफ डिप्रेशन स्मोकी एडिक्शन, ट्रीटमेंट एंड मैनेजमेंट ऑफ स्ट्रेस एंजायटी, ट्रीटमेंट ऑफ फियर जैसी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रही है ।डॉ अमिता ने उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश ,दिल्ली ,हरियाणा पंजाब जैसे राज्यों के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है।
डॉ अमिता को बेहतर इलाज के लिए एक्सपर्ट इन यूजिंग आईक्यू पर्सनैलिटी एंड साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए भी पुरस्कार दिया गया है ।साथ ही चाइल्ड आफ यूजर वैलनेस एंड प्रिवेंशन ट्यूटोरियल ने भी पुरस्कृत किया है। नेशनल वर्कशॉप ऑन लर्निंग डिसेबिलिटी अवार्डेड इंडियन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स दिल्ली से भी पुरस्कार मिल चुका है । इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन इंटेलेक्चुअल एंड डेवलपमेंट डिसेबिलिटीज ,दून हॉस्पिटल से भी सम्मान मिला है । इसी तरह से इंडियन टेक्नोलॉजी एसोसिएशन साइकोलॉजी प्रोफेशनल मेंबरशिप लिया है । डॉ अमिता अंबेडकर कॉलेज हॉस्पिटल काउंसलर एचडी आईआईटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल देहरादून 2008भी अपनी सेवाएं दी है
अमिता का कहना है कि उनके पास कई इस तरह के भी मरीज आते हैं। जो 8 से 10 साल तक अल्कोहल यानी शराब लेने के आदी हो चुके होते हैं। ऐसे में उन्होंने कई मरीजों को स्वस्थ किया है जो इस तरह से नशे का शिकार हो चुके हैं । इसी तरह से डिप्रैशन, फीलिंग पल्पिटेशन अनिद्रा जैसी मनो बीमारियों के भी वजह से लगातार दवाइयों का सेवन करने वाले भी 20 साल के युवक और युवतियां भी हैं जो कई तरह की मनो बीमारियों से ग्रसित है
खास तौर से मनो बीमारियों का शिकार हो रहे हैं उन्होंने भी डॉक्टर अमिता से संपर्क करके अपना इलाज कराया है। 20 साल के युवक और युवतियां डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं । क्योंकि रातों-रात कैरियर बनाने का सपना या फिर अमीर बनने की सपने देख कर तनाव अवसाद एंजायटी जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिसकी वजह से आगे चलकर वे आत्महत्या जैसे घातक कदम भी उठा लेते हैं। इस तरह से यह चुनौतियां जहां समाज में लगातार बढ़ रही हैं। वहीं अभिभावकों के लिए भी बहुत ही घातक सिद्ध हो रही है। ऐसे में डॉक्टर अमिता ने पिछले 21 साल से लगातार मनोरोगियों का कामयाब तरीके से इलाज कर रही हैं। मरीज आसानी से उनकी वेबसाइट पर जाकर उनसे संपर्क कर सकते है फोन पर जानकारी हासिल कर सकते है। डॉक्टर से भी अपनी सारी परेशानियों को बता कर दवा ले सकते है। इस लिंक पर लोग आसानी से संपर्क कर सकते हैं
https://www.lybrate.com/dehradun/doctor/dr-kumari-amita-alternative-medicine-specialist
डॉ अमिता का कहना है कि आज के आधुनिक युग में मनो रोगियों की तादाद तादाद बढ़ रही है । सही समय पर इलाज लेने से वे पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं ।और अपना जीवन सामान्य तरीके से गुजार सकते हैं ।और कहा भी जाता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इंसान स्वस्थ रहकर जीवन में आनंद उठा सकता है।