हाई स्कूल में रिया जैन और इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने यूपी बोर्ड परीक्षा को किया टॉप

हाई स्कूल में रिया जैन और इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने यूपी बोर्ड परीक्षा को किया टॉप
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश
आज उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं
हाई स्कूल में श्री राम एस एम एस इंटर कॉलेज की छात्रा रिया जैन को पहला स्थान मिला है। अभिमन्यु वर्मा साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के दूसरे ,योगेश प्रताप सिंह सद्भावना इंटर कॉलेज सिविल बाराबंकी तीसरे स्थान पर हैं । जबकि गौरव चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद, चौधरी स्थान पर शोभित कुमार, शिवानी वर्मा भी चौथे स्थान पर है।पांचवें पर नीतीश कुमार अंशिका बघेल हिमांशु विश्वकर्मा स्थान पर हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है।
वही 12वीं क्लास में अनुराग मलिक बड़ौत से पहले स्थान पर, प्रांजल सिंह प्रयागराज से दूसरे, उत्कर्ष शुक्ला श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया से तीसरे, वैभव द्विवेदी ब्रिलिएंट अकैडमी इंटर कॉलेज उन्नाव से चौथे, आकांक्षा श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से पांचवें स्थान पर है। हाई स्कूल में 79.88 छात्रों ने जबकि 87.29 फ़ीसदी छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है । इसी तरह से 12 वीं के छात्रों ने 63.88 जबकि 91.96 छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in अथवा upmspresults.up.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें। रिपोर्टों के अनुसार, इस बार 10वीं और 12वीं के लगभग 56 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना-अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।
इस वर्ष 10वीं के टॉप 10 टॉपर्स
रिया जैन 580 / 600
अभिमन्यु 575 / 600
योगेश प्रताप सिंह 572 / 600
गौरव 569 / 600
शोभित कुमार 569 / 600
शिवानी वर्मा 569 / 600
नितेश कुमार 568 / 600
अंशिका बघेल 568 / 600
हिमांशी विश्वकर्मा 568 / 600
ऋषभ सिंह 567 / 600
10वीं में 83.31% रिजल्ट रहा, लड़कों का रिजल्ट 79.88% और लड़कियों का रिजल्ट 87.29% रहा। उत्तर प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने पर सफल छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है माध्यमिक शिक्षा परिषद के मंत्री और अधिकारियों और कर्मचारियों का मुख्यमंत्री आभार जताया है साथ ही समय पर रिजल्ट जारी होने पर उन्हें बधाई दी है
10वीं बोर्ड की परीक्षा में अव्वल रहने वाली रिया जैन का कहना है कि वे भविष्य में पीएचडी करना चाहती है और वो आगे चलकर टीचर बनना चाहती है। उनका कहना है कि समय मैनेजमैंट के तहत पढाई की । उन्हें अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है । 10वीं में दूसरा स्थान अभिमन्यु वर्मा ने 95.83 साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी में प्राप्त किया तीसरा स्थान योगेश प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह रहेंं इन्होंने 95.33 अंक प्राप्त किये हैं ।
यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 10वीं के टॉपर के खोला खजाना
यूपी सरकार टॉपर्स को एक लाख रुपये व लैपटॉप देगी
20 टॉपर्स के घरों तक सड़क बनाई जाएगी 10वीं की परीक्षा में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से अधिक है। 10वीं की परीक्षा में 23 लाख 982 छात्र उत्तीर्ण हुए
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉपर्स-
प्रथम- अनुराग मलिक- 97% , बड़ौत-बागपत -दि्तीय प्रांजल सिंह 96% प्रयागराज
तृतीय – उत्कर्ष शुक्ला 94.80 औरैया