स्वदेशी स्वालंबन अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल हस्ताक्षर

स्वदेशी स्वालंबन अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल हस्ताक्षर
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत चलाए जा रहे डिजिटल अभियान के तहत जुड़कर डिजिटल हस्ताक्षर किए। इस अभियान का उद्देश्य विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा। लोगों को स्वावलंबी होना जरूरी है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने एवं चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह, विभाग महिला प्रमुख अंजना उनियाल वालिया, महानगर संयोजक हितेश एवं महानगर प्रचार प्रमुख आधार उपस्थित थे।
भारत चीन बॉर्डर पर लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर देश में स्वदेशी सामानों के इस्तेमाल की मांग तेज हो रही है ।जगह-जगह सामाजिक संगठन स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करने के लिए आम लोगों से भी अपील कर रहे हैं । साथ ही युवाओं को लोकल से वोकल बनने की बात कही जा रही है। दरअसल जिस तरह से चीन लगातार सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है । ऐसे में देशवासी भी एक नई मुहिम के साथ जुड़ रहे हैं । वही स्वदेशी जागरण मंच के अभियान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे बढ़ाया है । उन्होंने डिजिटल हस्ताक्षर करके मुहिम को तेज की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को अपने मन की बात के कार्यक्रम में भी एक बार फिर से देशवासियों से अपील की है कि वे स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करें । स्वदेशी सामानों के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित भी करें । उनका साफ तौर से कहना है कि आज देश को आत्मनिर्भर बनाना है। यह तभी संभव है जब युवा आत्मनिर्भर बनेगा और स्वदेशी सामानों को अपनाकर ही हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और एक मजबूत अर्थव्यवस्था को भी पैदा कर सकते हैं।