प्रदेश में कोरोनावायरस के मिले 32 नए मरीज

प्रदेश में कोरोनावायरस के मिले 32 नए मरीज
सोहन सिंह
संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
प्रदेश में कोरोनावायरस के 32 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 2823 हो गई है ।जबकि अभी तक 2018 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में 749 कोरोनावायरस एक्टिव मरीज है । जबकि अब तक प्रदेश में 38 कोरोनावायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल आज कोरोनावायरस के 106 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं ।
जबकि 3783 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है अब तक पूरे प्रदेश में 55892 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है आज भी 959 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है । फिलहाल 974 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की जहां तादाद बढ़ रही है वहीं प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है ।
राहत की बात यह है कि अब 32.77 दिन में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दोगुना हो रही है ।जबकि पूरे प्रदेश में 71.48 फ़ीसदी कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 4.10 फीसदी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है ।जबकि करीब 95 फ़ीसदी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है ।
प्रदेश सरकार कोरोनावायरस के मरीजों की रोकथाम को लेकर कई तरह से कदम उठा रही है सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना है कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं। राजधानी देहरादून के दिन हॉस्पिटल में जहां कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है । वहीं राजधानी देहरादून के रायपुर स्टेडियम में भी कोविड-19 बनाया गया है जिससे किसी आपातकालीन की स्थिति में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकें। कोविड-19 मरीजों के इलाज का इंतजाम किया गया है । लगातार स्वास्थ्य अधिकारी मरीजों की तादाद कर रहे हैं। जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकें। फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बड़ी है और दूसरी तरफ मरीज स्वस्थ भी हो रही है ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जहां राहत की सांस ली है वहीं आम लोगों के लिए भी यह किसी राहत से कम खबर नहीं है।