दुनिया में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद हुई एक करोड़ ,अब तक पांच लाख मरीजों की हो चुकी है मौत

दुनिया में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद हुई एक करोड़ ,अब तक पांच लाख मरीजों की हो चुकी है मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
साउथ एशिया 24 * 7
दुनिया में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद एक करोड़ हो चुकी है। जबकि अभी तक पूरी दुनिया में तकरीबन 5लाख मरीजों की मौत हो गई है ।लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। पिछले साल चाइना से शुरू हुआ कोरोनावायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है। अब तक कोरोनावायरस से करीब पांच लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।
पूरी दुनिया के लगभग आधी मामले सिर्फ अमेरिका में आए हैं। कोरोनावायरस बहुत तेजी के साथ फैल रहा है ।कोरोनावायरस का प्रभाव साउथ एशिया, अफ्रीका में भी फैल रहा है। यह उम्मीद की जा रही है कि यहां भी जुलाई के अंत तक कोरोनावायरस का प्रभाव कम हो सकता है। दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है ।
पूरी दुनिया में एक मिलियन मरीज सिर्फ पिछले 6 दिन में आये है । जबकि कोरोनावायरस से अमेरिकन 1 लाख 25 हजार मरीजों की तक मौत हो चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि कोरोनावायरस से हर तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं। दुनिया की दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश ब्राजील है । जहां पर 1.3 मिलीयन मरीज सामने आए हैं। जबकि 57000 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
तेजी के साथ कोरोनावायरस लगातार फैलता जा रहा है। रुक रुक कर चाइना में भी कोरोनावायरस के मरीजों की राधा देखने को मिल रहे है । बताया जा रहा है कि रविवार को चाइना के बीजिंग शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन को लगा दिया गया है । बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस लगातार फैलता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को आर्थिक और सामाजिक परेशानियों जूझना पड़ रहा है फिलहाल भारत में भी कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद 5 लाख पार होने जा रही है ।ऐसे में सरकार के सामने भी पुरोला की रोकथाम की चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही है।