उत्तराखंड में कमजोर हो रहा है कोरोनावायरस, जल्द कोरोनावायरस मुक्त हो सकता है प्रदेश

उत्तराखंड में कोरोनावायरस पड़ा कमजोर ,जल्द कोरोनावायरस मुक्त हो सकता हैं प्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट
साउथ एशिया 24 * 7
उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस कमजोर होता जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में महज 8 कोरोनावायरस के नए मरीज सामने आए हैं । पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 2831 हो गई है। राहत की बात यह है कि अभी तक 2111 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लगातार कोरोनावायरस कमजोर होता जा रहा है । पूरे प्रदेश में अभी तक 56715 सैंपल की जांच हो चुकी है । स्वास्थ्य विभाग लगातार संदिग्ध मरीजों के सैंपल भर रहा है। जबकि आज 823 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । मगर सबसे बड़ी खबर यह है कि आज 93 कोरोनावायरस के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं।
प्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। लेकिन लगातार कोरोनावायरस उत्तराखंड में कमजोर पड़ता जा रहा है । दिन-ब-दिन कोरोनावायरस कमजोर हो रहा है। प्रदेश में करीब 44 दिन में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दुगना हो रही है। प्रदेश में 75 फ़ीसदी कोरोनावायरस के मरीज ठीक हो रहे हैं । सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना है कि कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं । वह काफी कारगर साबित हो रहे हैं । जगह-जगह संदिग्ध मरीजों की सैंपल की जा रही है । सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों की जहां थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है । वहीं लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग और जागरूकता की वजह से कोरोनावायरस धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है । उनका कहना है कि फिलहाल सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए । जो भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन है उसके मुताबिक काम भी करना चाहिए क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण से फैलता है । ऐसे में सभी को सतर्क सजग रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि जिस तरह से कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं । ऐसे आने वाले दिनों में लोगों को और बड़ी राहत मिल सकती है ।क्योंकि राजधानी देहरादून ,हरिद्वार ,उधमसिंह नगर और नैनीताल जैसे जिलों में भी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है । फिलहाल जिस तरह से आज केवल 8 मरीज कोरोनावायरस के सामने आये है ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कोरोनावायरस से उत्तराखंड मुक्त हो सकता है।