आलिया नाज ने अपने कॉलेज को किया टॉप, जज बनकर मजलूमों को दिलाना चाहती हैं इंसाफ

आलिया नाज ने अपने कॉलेज को किया टॉप, जज बनकर मजलूमों को दिलाना चाहती हैं इंसाफ
निरंजन सिंह
जिला संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
कालागढ़ कासमपुर
हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में कासमपुर गढ़ी की छात्रा आलिया नाच 82 2.3 परसेंट अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है । चमनो इंटर कॉलेज सीरवासुचंद की छात्रा की सफलता पर शिक्षकों, अभिभावकों ने खुशी जताई है कसमपुरगढ़ी के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार एसएम असलम की पुत्री आलिया नाच ने कॉलेज को टॉप करके इलाके का नाम रोशन किया है।
छात्रा की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते लोग सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए बधाई दे रहे हैं । मध्यम वर्गीय परिवार की होनहार बेटी आलिया नाज का कहना है कि उनकी सफलता का श्रेय उनके शिक्षक और अभिभावकों को जाता है जिन्होंने हमेशा उनके सभी सवालों का सटीक जवाब दिया है । आलिया नाज का कहना है कि वे आगे चलकर जज बनना चाहती हैं ।मजलूमों को इंसाफ दिलाना चाहती है। उनका सपना है कि वेे जज बनकर इंसाफ दिलाये। आलिया नाज के पिता का कहना है कि आलिया कड़ी मेहनत और लगन से हासिल की है।
इसमें शिक्षकों और परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग है ।उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा सफल होने की आशीर्वाद दिया है । उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी अपने जीवन में हमेशा कामयाबी हासिल करें और बेटी का जो जज बनने का सपना है वह भी साकार हो ।
फिलहाल कॉलेज के प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार का कहना है कि जिस तरह से आलिया ने कॉलेज को टॉप किया है । इससे दूसरे छात्र छात्राओं को भी बेहतर शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही एक बेहतर शिक्षा का माहौल भी फायदा होगा । उनका कहना है कि उन्होंने आलिया नाच के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उनका कहना है कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर संभव सहयोग देना चाहिए । छात्र छात्राओं को हमेशा उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिस तरह से आलिया नाज कामयाबी हासिल की है शिक्षक छात्र-छात्राएं ,अभिभावक और क्षेत्र के सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आलिया नाज के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।