देश के 80 करोड़ लोगों को 5 महीने तक मुफ्त में मिलेगा राशन -पीएम मोदी

देश के 80 करोड़ लोगों को 5 महीने तक मुफ्त में मिलेगा राशन -पीएम मोदी
ब्यूरो रिपोर्ट
साउथ एशिया 24 * 7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए गरीबों को नवंबर महीने तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की है ।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस योजना पर शुरुआती दौर में डेढ़ लाख करोड़ रूपया खर्च होगा । 90 हजार करोड़ रुपए और खर्च करने की जरूरत पड़ेगी तो इस तरह से प् देश के 80 करोड़ लोगों को 5 महीने तक मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाएगा
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कई राज्य बहुत बेहतर काम कर रहे हैं और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड बनाने की दिशा में भी काम करने की जरूरत है । जिससे लोगों को आसानी से राशन मिलता रहे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस योजना के तहत सबसे पहले देश के किसानों को धन्यवाद है जो कड़ी मेहनत करके आवाज को पैदा करते हैं। दूसरा ऐसे लोग जो टैक्स को देते हैं जिनके जरिए सरकार इस तरह की योजना चला पाती है। सरकार ने किसानों और टैक्स अदा करने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि 80 करोड़ लोगों को इस तरह से हर महीने 5 किलो गेहूं 5 किलो चावल और एक परिवार में 1 किलो चना मुफ्त में दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री के संबोधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री के संबोधन को बहुत महत्वपूर्ण बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश में कोरोना की स्थिति अभी समाप्त नहीं हुई है ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचने के लिए उचित दूरी बना कर रखना होगा । साथ में मास्क भी लगा के रखना होगा
देश धीरे-धीरे अनलॉक टू में प्रवेश कर रहा है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारत में कोरोना की स्थिति काफी बेहतर स्थिति में है। क्योंकि यहां पर लॉक डाउन के साथ कई तरह के कदम उठाए गए जिसका लाभ मिल रहा है । फिलहाल उनका कहना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है । क्योंकि आने वाला जो समय है उसमें खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां पनपती हैं ऐसे में लोग सतर्क रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे ।उन्हें अपने सेहत का भी ख्याल करना होगा प्रधानमंत्री ने आखिर में लोगों देशवासियों से अपील की है कि कोरोना को फैलने से रोकने में अपना पूरी तरह से योगदान देते रहें। और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है।