भारतीय रेल ने शेषनाग चलाकर रचा इतिहास ,2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी का हुआ संचालन

भारतीय रेल ने शेषनाग चलाकर रचा इतिहास ,2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी का हुआ संचालन
शोभित गुप्ता
बुलंदशहर
देश में माल ढुलाई का बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय खेलने शेषनाग ट्रेन चलाकर इतिहास रचा है । 251 डिब्बों के साथ ट्रेन चलाकर इतिहास रचा है । खास बात यह है कि 4 ट्रेन को जोड़कर एक ट्रेन बनाई गई यह पूरी ट्रेन 2.8 किलोमीटर लंबी है । जिस का संचालन नागपुर और कोरबा के बीच में किया गया ।
रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि इससे माल धुलाई में काफी आसानी होगी । ट्रायल के तौर पर इस ट्रेन का संचालन किया गया है। इससे आने वाले दिनों में कई रूट्स पर भी चलाया जा सकेगा। फिलहाल जिस तरह से रेल मंत्रालय ने अलग-अलग रूट पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है । इससे आने वाले दिनों में ट्रेन के माल ढुलाई में और तेजी आएगी । रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे ने देश में 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया है। चार ट्रेन को जोड़कर शेषनाग नाम से माल गाड़ी चलाने का यह सफल प्रयोग रहा है। इससे एक बार में अधिक से अधिक सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकेगा। शेषनाग के सफलतापूर्वक परिचालन पर रेल मंत्री ने अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई भी दी है। उनका कहना है कि जिस तरह से देश के अलग-अलग राज्यों में माल ढुलाई को लेकर के नया प्लान तैयार किया गया है। उसके मद्देनजर रेल मंत्रालय ने भी कई तरह का अभिनव पहल शुरू की है। आज देश में लाल जुलाई को लेकर नई प्लानिंग बनाई जा रही है । देश से आसानी से कम लागत पर माल की ढुलाई एक राज्य से दूसरे राज्य को हो सकें।
आपको बता दें कि शेषनाग ट्रेन के संचालन में 3 इंजन का इस्तेमाल किया गया । बहुत ही तकनीकी मजबूती के साथ ट्रेन का सफलतापूर्वक संचालन हुआ है ।रेल मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस तरह से देश के एक राज्य से दूसरे राज्य को माल ढुलाई करने में और आसानी होगी किराया भी कम होगा । ज्यादा से ज्यादा माल एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच सकेगा। आपको बता दें कि रेल मंत्रालय देश के अलग-अलग स्टेशनों पर विस्तारीकरण का काम किया है ।आने वाले दिनों में उम्मीद की जाती है कि इस तरह का प्रयास रेल मंत्रालय करता रहेगा।
https://www.southasia24x7.com/archives/16705