अखिल भारतीय अनुसूचित जाति शोषित वर्ग उत्थान समिति का हुआ विस्तार अशोक कुमार शर्मा प्रान्तीय मुख्य महामंत्री मनोनीत

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति शोषित वर्ग उत्थान समिति का हुआ विस्तार अशोक कुमार शर्मा प्रान्तीय मुख्य महामंत्री मनोनीत
निरंजन सिंह
जिला संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
अफजलगढ़
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति तथा शोषित वर्ग उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अफजलगढ़ निवासी सत्यप्रकाश पवार के आवास समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयीं।जिसमे समिति से जुड़े कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
समिति में सर्व सहमति से रेहड़ निवासी सेवानिवृत अध्यापक व समाजसेवी अशोक कुमार शर्मा द्वारा समिति के लिये सर्मपण भाव से किये गये कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए समिति के जिला महामंत्री के पद से मुक्त कर प्रांतीय महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया।
अशोक कुमार शर्मा ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दलित एवं शोषित वर्ग को शोषण से मुक्ति दिलाना, छुआ-छूत मिटाना एवं उनको न्याय और अधिकार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। यदि किसी स्तर पर भी दलित एवं शोषित वर्ग का उत्पीड़न हुआ तो वह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि जिस तरह से शोषित वर्ग के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं ।उन चुनौतियों को दूर करने के लिए समिति के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर काम करेंगे । साथ ही शोषित वर्ग के उत्थान विकास के लिए आगे आएंगे। उनका कहना है कि शोषित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम करने की सख्त जरूरत है तभी देश और समाज का विकास हो सकता है । समाज के विकास में शोषित वर्ग की भूमिका और चुनौतियों को दूर करने के लिए विचार मंथन की जरूरत है। क्योंकि जिस तरह से शोषित वर्ग आज भी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है उसको सभी के सहयोग और भागीदारी से ही दूर किया जा सकता है।
इस मौके पर जितेन्द्र कुमार जैन, अरविंद जैन, सहदेव पाठक, दिनेश कौशिक, अख्तर सिद्दीकी, राहुल पाठक, मुकेश कौशिक सहित दर्ज़नों लोग व संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का संचालन सत्यप्रकाश पवार व अध्यक्षता पंकज अग्रवाल प्रदेश महामंत्री ने की