सुशांत राजपूत की सुसाइड का सस्पेंस बरकरार, फैन सीबीआई जांच की कर रहे मांग

सुशांत राजपूत की सुसाइड का सस्पेंस बरकरार फैन सीबीआई जांच की कर रहे मांग,साउथ एशिया 24*7 की मुहिम से जुड़ें
यशस्वनी शर्मा
दिल्ली
साउथ एशिया 24*7
एक्टर सुशांत राजपूत के सुसाइड का सस्पेंस आज भी बरकरार है । सोशल मीडिया पर फैन लगातार सीबीआई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सरकार से सीबीआई की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं फैन सवाल भी उठा रहे हैं।। जिससे सुसाइड का पर्दाफाश हो सकें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
भगीरथ प्रयास से सुशांत ने माया नगरी में बनाई थी पहचान
कहते हैं कि इंसान अगर किसी मुकाम को हासिल करने का दृढ़ संकल्प कर ले तो उसके लिए कोई काम असंभव नहीं होता इस बात को एक्टर सुशांत राजपूत ने साबित किया था। माया नगरी में एंट्री करने के लिए सुशांत राजपूत ने भागीरथ प्रयास किया था तब उन्हें ऐसा मुकाम हासिल हुआ । दरसअल सुशांत सिंह राजपूत हिन्दी फिल्मों में अभिनेता होने के साथ साथ थियेटर और टीवी अभिनेता भी थे। टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में यादगार अभिनय कर चुके राजपूत को इस सीरीयल की बदौलत काफी लोकप्रियता मिली थी जो बाद में माया नगरी तक पहुंचाने में काफी मददगार हुई ।
कहां से की पढ़ाई और कहां मिला मुकाम
राजपूत की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल पटना से हुई है दिल्ली के हंसराज माॅडल स्कूल से पढ़ाई की इसके बाद दिल्ली काॅलेज आफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। और इंडिया में बेहतरीन रैंक हासिल किया ।
सुशांत ने कहां से शुरू किया था फिल्मीनामा का सफर
कहते हैं कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात, पढ़ाई तो इंजीनियरिंग की मगर अभिनय तो उनकी एक कुदरती काबिलियत थी। सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई । उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया । जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल में अभिनय कर करने का मौका मिला। उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ था।
इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए। और फिर सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। काय पो चे
शुद्ध देसी रोमांस ,पीके, केदारनाथ ,छिछोरे जैसी फ़िल्में यादगार है। सुशांत आख़री फिल्म दिल बेचारा है, जिसमेंं उनके साथ संजना सांघी नज़र आयी है। ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।
सुशांत की सुसाइड का सस्पेंस आज भी है बरकरार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में 14 जून को अपने घर में फांसी आत्महत्या कर ली । उनके नौकर ने उनके शव को पंखे से लटकते हुए देखा पुलिस को इसकी जानकारी दी। मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची। सुशांत सिंह राजपूत महज 34 वर्ष के थे। टेलीविजन की दुनिया में ‘पवित्र रिश्ता’ के साथ घर घर में अभिनय के बदौलत मशहूर हो गए।2013 में सुशांत ने बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री ली थी। फिलहाल सुशांत की सुसाइड कााा सस्पेंस आज भी बरकरार है नेपोटिज्म को लेकर भी फैल लगातार आवाज उठा रहे हैं और सुसाइड के पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है देखना होगा माया नगरी में नेपोटिज्म का अंत कब होता है गुनहगारों को क्या सजा मिलती हैं ?