थाना झबरेड़ा के परिसर में महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना झबरेड़ा के परिसर में महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सलमान मलिक
साउथ एशिया 24 * 7
रुड़की
रुड़की के थाना झबरेड़ा में 2016 बैच की महिला कांस्टेबल मंजीता की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने महिला के आत्महत्या करने के मामले की सूचना पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि 2016 बैच की महिला कांस्टेबल मंजीता थाना झबरेड़ा में तैनात थी। शाम को 5:00 बजे ड्यूटी से वापस आई ।अपने कमरे में सोने के लिए चली गई ।जब थाने से किसी काम के लिए फोन किया गया तो काफी देर तक महिला का कांस्टेबल का फोन नहीं उठा तो मंजीता की तलाश शुरू हुई
एक पुलिसकर्मी थाना परिसर के आवास में ही जाकर कमरे में देखा तो वह दंग रह गया। मंजीता किचन में फांसी लगा चुकी थी । फिलहाल इसकी पूरी जानकारी तुरंत सीनियर अधिकारियों को दी गई ।महिला के फांसी लगाने से महिला परिसर में हड़कंप मच गया । मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू हुई फिलहाल पुलिस अधिकारियों की निगरानी में महिला कांस्टेबल का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । सीओ अभय कुमार का कहना है कि महिला कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे जांच की जाएगी । महिला कांस्टेबल के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी । फिलहाल थाना परिसर में महिला कांस्टेबल की आत्महत्या करने के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है। इस मामले का खुलासा तब होगा जब पूरी जांच हो जाएगी लेकिन जिस तरह से महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या की है ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर की आत्महत्या करने की क्या वजह थी। देखना होगा कि पुलिस की जांच में आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाती है या नहीं ?