सुशांत राजपूत सुसाइड केस में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से 3 घंटे तक हुई पूछताछ

सुशांत राजपूत सुसाइड केस में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से 3 घंटे तक हुई पूछताछ
यशस्विनी शर्मा
दिल्ली
साउथ एशिया 24 * 7
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बांद्रा पुलिस ने आज मशहूर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली से 3 घंटे पूछताछ की है । सुसाइड से जुड़े साक्ष्य और कड़ी को छोड़ने के लिए बांद्रा पुलिस अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। दरअसल बांद्रा पुलिस ने संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर से पूछताछ करने के लिए पिछले हफ्ते एक समन भेजा था । उसी कड़ी में संजय लीला भंसाली को आज बांद्रा पुलिस ने बुलाया। उनसे कई सवाल पूछे । संजय लीला भंसाली ने सबसे पहले रामलीला में अभिनय के लिए सुशांत को ऑफर किया था । लेकिन बाद में उन्होंने रणबीर कपूर को यह ऑफर दे दिया । इसी तरह से कहा भी जाता है कि बाजीराव मस्तानी में भी उनके साथ इसी तरह से ऐन वक्त पर अभियन को चेंज कर दिया गया ।
फिलहाल सूत्रों का कहना है कि संजय लीला भंसाली से बांद्रा पुलिस ने कई मसलों पर पूछताछ की है कि आखिर फिल्म में एक एक्टर को दूसरे एक्टर को रिप्लेस करने की क्या वजह थी और दोनों फिल्मों एक एक्टर को क्यों रिप्लेस किया गया आखिर इसके पीछे क्या वजह थी।
आपको बता दें कि अभी तक मुजफ्फरपुर में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, साजिद नाडियावाला ,सलमान खान, भूषण कुमार ,एकता कपूर ,दिनेश विजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कई तरह के आरोप लगे हैं कि फिल्मों को रिलीज होने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी । अवॉर्ड फंक्शन में दूसरे कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाया जाता था। साथ ही साइड लाइन करने के लिए भी कई तरह की कोशिशें हुई थी । जिसकी वजह से सुशांत राजपूत ने आत्महत्या कर ली है।
फिलहाल अभी तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है इसमें उनके दोस्त ,एक्समैनेजर, हाउस स्टाफ गर्लफ्रेंड ,को स्टार परिवार के सदस्य भी शामिल है ।यशराज फिल्म के पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के भी बयान दर्ज हो चुके हैं । अभी फिलहाल कुछ और निर्माता-निर्देशक से भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है कई ऐसे निर्माता निर्देशक हैं जिनसे पूछताछ हो सकती है।