मोस्ट वांटेड विकास दुबे के दो गुर्गे अलग-अलग पुलिस एनकाउंटर में हुए ढेर

मोस्ट वांटेड विकास दुबे के दो गुर्गे अलग-अलग पुलिस एनकाउंटर में हुए ढेर
अभिमन्यु यादव
संवाददाता
साउथ एशिया24*7
कानपुर एनकाउंटर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के दो दुर्गे अलग-अलग एनकाउंटर में आज ढेर हो गए। प्रभात मिश्रा को कल दो अन्य अपराधियों के साथ पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। जिसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कानपुर आ रही थी। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पास पुलिस से भागने की कोशिश कर रहें प्रभात मिश्रा को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है।
आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि प्रभात मिश्रा पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था जिस को रोकने की कोशिश की गई मगर पुलिस टीम से जब बहुत दूर भाग निकला तो पुलिस ने फायरिंग की । जिसमें प्रभात मिश्रा मारा गया है।फिलहाल प्रभात मिश्रा को पुलिस को कल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था।
यूपी पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर इटावा में किया है जहां विकास दुबे के दूसरे गुर्गे रणवीर को मार गिराया गया है । पुलिस ने अपराधी के पास से कई शस्त्र भी बरामद किया है। मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में रणवीर शामिल था ।फिलहाल पुलिस लगातार कानपुर येकाउंटर के मुख्य सरगना दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की तलाश कर रही है।
विकास दुबे की तलाश में 40 थानों की पुलिस 100 पुलिस टीम 10 हजार पुलिसकर्मी अलग-अलग राज्यों में जर्रा जर्रा छान रहे हैं। एसटीएफ, एसओजी, इंटेलिजेंस के साथ सर्विलेंस की टीम लगातार तलाश कर रही है। विकास दुबे पर सरकार ने इनाम को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है।अब तक फिलहाल मोस्ट वांटेड विकास दुबे का भतीजा अमर दुबे एनकाउंटर में मारा जा चुका है। जबकि आज प्रभात मिश्रा और रणवीर को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
इस मामले में अभी तक चौबेपुर थाना के निलंबित प्रभारी विनय तिवारी और हल्का प्रभारी केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। कई और अधिक कई पुलिसकर्मी राडार पर है। जिन पर जल्द ही गाज गिर सकती है । पूछताछ भी हो सकती है । आपको बता दें कि 2 जुलाई को सीओ व आठ पुलिसकर्मियों की अंधाधुंध फायरिंग में जवाबी कार्रवाई करते हुए शहीद हो गए थे । सीओ देवेंद्र मिश्रा के साथ कुल 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे
सोशल मीडिया पर विनय तिवारी और केके मिश्रा की विकास दुबे की सांठगांठ को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है। मगर योगी सरकार ने सख्ती के साथ विकास दुबे की तलाश करने के निर्देश दिए हैं। मगर बड़ा सवाल है कि विकास दुबे की गिरफ्तारी कब होगी ?