कानपुर एनकाउंटर के मोस्ट वांटेड दुर्दांत अपराधी विकास दुबे गिरफ्तार

कानपुर एनकाउंटर के मोस्ट वांटेड दुर्दांत अपराधी विकास दुबे गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर एनकाउंटर के मोस्ट वांटेड दुर्दांत अपराधी विकास दुबे पुुुलिस हत्थे चढ़े गया। उज्जैन के महाकाली थाना क्षेत्र से लोकल पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ₹5 लाख के बदमाश की तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही थी। बहुत ही बड़ी रणनीति के तहत पुलिस प्रशासन ने दुर्दांत अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है ।यूपी सरकार ने 40 थानों की 100 टीम को मैदान में उतारा था। एक नाटकीय तरीके से आज पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया है मगर बड़ा सवाल है कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस 2 जुलाई से विकास दुबे की तलाश तलाश कर रही थी आखिरकार पुलिस से वो कैसे बचता रहा ।
मध्य प्रदेश के उज्जैन से दुर्दांत अपराधी 500000 की इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस विकास दुबे से एनकाउंटर के मामले में पूछताछ कर रही है । फिलहाल जिस तरह के नाटकीय तरीके से अपराधी की गिरफ्तारी हुई है।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों की पुलिस भी विकास दुबे की तलाश कर रही थी ।मगर पिछले 7 दिन से पुलिस के हाथ खाली थे । लेकिन हैरत की बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर पाई । इसका श्रेय मध्यप्रदेश पुलिस को जाता है। मध्य प्रदेश की पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार करके फिलहाल एक तरह से यूपी पुलिस को चकमा भी दिया है। आखिर 10000 पुलिस जवान टीम लगातार विकास दुबे की जगह जगह तलाश कर ली थी लेकिन पुलिस के हाथ खाली थी जिस तरह से आज मध्य प्रदेश की पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया है। इससे एनकाउंटर की हकीकत भी सबके सामने आएगी और यह भी पता चल सकेगा कि आखिर 2 जुलाई की रात जब ताबड़तोड़ फायरिंग की गई तो उस वक्त किस तरह से और कौन-कौन लोगों ने साथ दिया था । आखिर विकास दुबे का नेटवर्क कहां तक फैला है यदि तलाशना बहुत जरूरी है जिस तरह से पूरा यह मामला सामने आया है ऐसे में पुलिस को कई और राज खुलने की उम्मीद है लेकिन एक बात तो कही जा सकती है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से इस पूरे मामले में गंभीरता के साथ जांच करने के निर्देश दिए थे वह सबके सामने आ गया है। और आखिरकार दुर्दांत मोस्ट वांटेड 5 लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे गिरफ्तार हो चुका है अब देखना होगा कि इसमें पुलिस आगे क्या करती है ?