आईजी मोहित अग्रवाल ने एनकाउंटर करने वाले पुलिस टीम को दी बधाई, बताया साहसिक काम

आईजी मोहित अग्रवाल ने एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को दी बधाई बताया साहसिक काम
अभिमन्यु यादव
संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
₹5 लाख केे दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को आज मुठभेड़ में एसटीएफ ने ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि जब विकास दुबे को एसटीएफ उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही थी तो कानपुर पहुंचने के पहले एसटीएफ की कार सड़क पर अचानक पलट गई। जिसका फायदा उठाकर दुर्दांत अपराधी विकास दुबे एसटीएफ के अस्त्र को लेकर भागने लगा । पुलिस और एसटीएफ के बीच में गोली चली। जिसमें एसटीएफ के 2 जवान घायल हो गए। जबकि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया ।
फिलहाल विकास दुबे को एक हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था लेकिन जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस टीम को बधाई दी है और पुलिस टीम के कार्य को साहसिक बताया है । उनका कहना है कि एक दुर्दांत अपराधी के मुठभेड़ में पुलिस के जांबाज जवानों ने मार गिराया है। जो काबिले तारीफ है पुलिस का मनोबल बढ़ाने वाले ऐसे पुलिस जवानों को बधाई देता हूं ।पुलिस जवानों ने बहुत ही साहसिक काम किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को तलब करके एनकाउंटर की पूरी जानकारी ली है। डीजीपी ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना की जानकारी दी है किस तरह से एनकाउंटर किया गया और आत्म रक्षा करने के लिए पुलिस जवानों ने किस तरह से गोली चलाई। जिसमें विकास दुबे मारा गया।
फिलहाल आपको बता दें कि 2 जुलाई की रात को डीएसपी के साथ पुलिस की एक टीम विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गई थी जहां विकास दुबे अपने गुर्गों के साथ पुलिस टीम को घेर कर गोली मार दी जिसमें डीएसपी के साथ 8 पुलिस जवान शहीद हो गए। ऐसे में पुलिस ने सरकार ने विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था। फिलहाल यूपी पुलिस दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी । मध्य प्रदेश की पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया था।