देवस्थानम बोर्ड को स्थगित करने की भाजपा सांसद अजय भट्ट ने की मांग

देवस्थानम बोर्ड को लेकर नैनीताल भाजपा सांसद अजय भट्ट ने दागे सवाल
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून
देवस्थानम बोर्ड को स्थगित करने की भाजपा सांसद अजय भट्ट ने वकालत की है। उन्होंने सरकार से देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने की भी मांग की हैदेवस्थानम बोर्ड को लेकर नैनीताल भाजपा सांसद अजय भट्ट ने सवाल दागा है कि देवस्थानम बोर्ड का अगर पुरजोर तरीके से विरोध हो रहा है तो सरकार को देवस्थानम बोर्ड को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर देना चाहिए या फिर सरकार को इस कानून के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए। उनका कहना है कि जिस तरह से विपक्षी पार्टियां देवस्थानम बोर्ड को लेकर मुद्दा बना रही हैं ऐसे में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं उन्हें बेवजह किसी बात का मुद्दा नहीं देना चाहिए
उनका कहना है कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है मगर जिस तरह से हकहकूकधारी और दूसरे लोग देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं ऐसे में सरकार को इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है उन्होंने कहा सरकार ने भले ही प्रदेश के हित के लिए बनाया है। लेकिन जिस तरह से इस कानून का विरोध हो रहा है ।ऐसे में सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि आगे इसमें क्या किया जा सकता है
उनका कहना है कि यह पूरा मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है और ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से विचार मंथन करने की जरूरत है । क्योंकि ऐसे में सरकार को हर पहलू पर गंभीरता से विचार करना होगा । मगर बड़ा सवाल यह है कि अजय भट्ट भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद भी हैं और उन्होंने जिस तरह से यह सवाल उठाया है ऐसे में इसके कई सियासी मायने भी देखे जा सकते हैं । फिलहाल जिस तरह से उन्होंने इस पूरे मुद्दे को लेकर सवाल उठाया है ऐसे में देखना होगा कि सरकार इस पूरे मामले में किस तरह से पुनर्विचार करती है लेकिन सामाजिक संस्थाएं देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बिगुल बजा रही हैं ऐसे में देखना होगा आने वाले दिनों में देवस्थानम बोर्ड क्या स्वरूप लेता है ?