सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
ब्यूरो रिपोर्ट
साउथ एशिया 24 * 7
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से प्रभावित हो गए हैं। अमिताभ बच्चन की सेहत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।फिलहाल पिछले कई दिनों से उनकी सेहत खराब चल रही थी जिसके चलते परिजनों ने उन्हें मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर ने उनकी कोरोनावायरस की जांच कराई। फिलहाल कोरोना रिपोर्ट की जांच पॉजिटिव आने के बाद सनसनी फैल गई। कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव है सोशल मीडिया पर उनके फैंस का लगातार दुआ कर रहे हैं। फैन उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की 77 उम्र है जो पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे थे जिसके चलते उनकी जांच कराई गई ।अब अमिताभ बच्चन के कोरोनावायरस के रिपोर्ट आने केे बाद उनके फैंस में उदासी फैल गई है ।वह दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्वस्थ हो।
फिलहाल उन्हें विशेष इलाज के वार्ड में भर्ती कराया गया है अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है जिन्होंने शोले ,मर्द, कुली ,बागबान, जंजीर जैसी दर्जनों यादगार फिल्मों में अभिनय किया है । वहीं लगातार उनके फैंस दुआ कर रहें। मुंबई में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है जिसके मद्देनजर सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं फिलहाल कोरोनावायरस को लेकर अमिताभ बच्चन ने खुद एक ट्वीट किया था और जिसमें उन्होंने यह बात कही थी कि उनकी रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है ऐसे में अमिताभ बच्चन के कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ऐसा सवाल उठ रहा है कि आखिर वे अपने घर से बाहर नहीं निकलें उन्हें कोरोना कैसे से हो गया ।फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और पूरे देश से उनके जल्द से जल्द होने की स्वस्थ होने की दुआ की हो रहीं हैं।