पब्जी गेम ने एक और युवक की ली जान, बीसीए कर चुके युवक ने की सुसाइड

पब्जी गेम ने एक और युवक की ली जान, बीसीए कर चुके युवक ने की सुसाइड
ब्यूरो रिपोर्ट
ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । राजधानी देहरादून के थाना बसंत बिहार क्षेत्र के ऋषि विहार इलाके में 24 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है परिजनों का कहना है कि युवक देर रात तक पब्जी खेलता था और सुबह देर से उठना भी था। लॉकडाउन के चलते आजकल आना-जाना बाहर बहुत कम होता था जिसके चलते अक्सर वह घर पर ही रहता था ।कल रात युवक परिवार के साथ शाम का भोजन करने के बाद सोने चला गया । लेकिन आज दिन में देर तक जब नहीं उठा तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से झांकने पर पता चला कि युवक ने फांसी लगाकर लगा ली है आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
फिलहाल युवक बीसीए कर चुका था और घर से ही किसी प्राइवेट कंपनी के लिए काम करता था बताया जा रहा है कि युवक के पिता सीआईएस एफ उड़ीसा में एएसआई के पद पर तैनात हैं । मामले की सूचना दी जा चुकी है लेकिन जिस तरह से मोबाइल एडिक्शन यानी ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने से यह मामला सामने आया है ऐसे में पुलिस की कई एंगल से जांच की जा रही है फिलहाल किस वजह से युवक ने आत्महत्या की यह भी बात साफ नहीं हो पाई है । लेकिन बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा पब्जी खेलता था । फिलहाल मनोवैज्ञानिक भी मानते हैं कि ज्यादा वाक्य तक मोबाइल पर लगे रहना या ऑनलाइन जैसे गेम को खेलना सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है क्योंकि इससे जहां आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ता है वही शरीर पर भी इसके असर को देखा जा सकता है खासतौर से पारिवारिक प्रेम भाव को युवक भूल जाते हैं। वह खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं जिसकी वजह से अवसाद, अनिद्रा ,तनाव जैसे मनोविकार की बीमारियां का शिकार हो जाते हैं ।
राजधानी देहरादून के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ नंदकिशोर का कहना है कि ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों के साथ घुल मिलकर रहना चाहिए और समय-समय पर उन्हें देखते रहना चाहिए कि वह मोबाइल में क्या करते हैं बीच-बीच में युवाओं से परिवार के लोगों को बातचीत करते रहना चाहिए इससे वह खुद को अकेला महसूस नहीं करते किसी तरह की गंभीर मनो रोग होने पर डॉक्टर की भी सलाह ले सकते हैं और इलाज करा सकते हैं ।फिलहाल थाना बसंत बिहार की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।