फिक्की फ्लो के उत्तराखंड चैप्टर ने उत्तराखण्ड में श्रमिक कानून के ऊपर वेबिनार का आयोजन किया

फिक्की फ्लो के उत्तराखंड चैप्टर ने उत्तराखण्ड में श्रमिक कानून के ऊपर वेबिनार का आयोजन किया
ब्यूरो रिपोर्ट
फिक्की फ्लो के उत्तराखंड चैप्टर ने कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में बंद पड़े उद्योग और फ़ैक्टर में लॉक डाउन खुलने से हुए नए परवर्तित श्रमिक कानूनों के ऊपर एक वेबिनार का आयोजन करवाया । जिसका उद्देश्य उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संशोधित नियमों पर परिचर्चा हुई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री और श्रमिक विभाग मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार रहें। सोनिया गर्ग, निदेशक, फोरेस ग्रुप ऑफ़ कम्पनी, प्रियम्वदा अय्यर, निदेशक, प्रीमियर न्यूट्रेसुटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड इस कार्यक्रम की पैनलिस्ट तथा डॉ. नेहा शर्मा, उपाध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर डे चेयर रहीं ।
लॉक डाउन खुलने के बाद बन्द पड़ी फैक्टरियों के खुलने के बाद श्रमिक कानूनों में परिवर्तन किये गए है । जिसके लिए राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन निकली है। लॉक डाउन खुलने से फैक्टरियों में कार्य करने का समय बढ़ाने और श्रमिकों के कार्य करने के समय को भी बढ़ाया है, ताकि वे अधिक काम कर सकें, महिलाएं रात की शिफ्ट में सुरक्षित तरीके से काम कर सकें, साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग का भी पालन करना जरूरी किया जाय।
कोई भी उद्योग जब तक फायदे में नहीं जायेगा तब तक वह अपने श्रमिकों को अधिक वेतन और बोनस नहीं दे सकता । इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम श्रमिक कानून में उठाये है । देश के 40% आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधन उत्तराखंड राज्य में उत्पादित होते हैं। इन सभी फैक्टरियों में राज्य के ही लोग कार्य करते है । नए कानूनों में इस बात का ध्यान रखा गया है कि यहाँ की फैक्टरियों और वहाँ काम करने वाले श्रमिकों अधिक लाभ मिल पाए।
उत्तराखंड चैप्टर के फिक्की फ्लो की अध्यक्ष किरण भट्ट टोडरिआ ने कहा फिक्की फ्लो उद्योगों की आवाज है, इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की महिला उद्यमियों को नए श्रमिक कानून के बारे में जानकारी जुटाना। उन्हें प्रेरित करना की किस तरह उद्योगों को सफलता पूर्वक चला सकती है।
इसलिए सरकार के साथ उनकी परिचर्चा इस कार्यक्रम के माध्यम से करवाई गयी । उत्तराखंड की महिला उद्यमियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सरकार की तरफ से मुख्य अतिथि डॉ हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री और श्रमिक विभाग मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने भी इन्हे पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कोई भी समाज तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक की महिलाओं का सशक्तिकरण न किया जाय और आज इस वेबिनार के माध्यम से उत्तराखंड की महिला उद्यमियों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं ।
डॉ हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री और श्रमिक विभाग मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने उचित सुरक्षा उपायों के साथ उद्योगों को 24 ×7 काम करने की नियमावली बनायीं है । जिससे की औद्योगिक उत्पादन बाधित न हो श्रमिक और उद्योगों को फायदा हो । हमने नयी नियमावली मे सुनिश्चित किया है कि मजदूरों को समय के साथ भुगतान किया जाये और उनको ओवर टाइम का भी वेतन मिल सकेें।
संयुक्त श्रम आयुक्त, उत्तराखण्ड सरकार, श्री अनिल पेटवाल ने बताया की श्रमिक कानून में संशोधन लॉक डाउन के पूर्व से ही होने लगे थे लॉक डाउन खुलने के बाद इसमें और भी परिवर्तन किये गए है। जिसममें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि श्रमिकों और उद्योगों के मालिकों का किसी भी प्रकार से नुकसान न हो और दोनों के ही हित में ये नयी नियमावली बनायीं गयी है।
किरण भट्ट टोडरिया, अध्यक्ष फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर, कोमल बत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर, डॉ. नेहा शर्मा, उपाध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर, तृप्ति बहल, संयुक्त , सचिव फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर, रूचि जैन, कोषाध्यक्षा, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर, चारु चैहान संयुक्त कोषाध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर और अन्य ने वेबिनार में भाग लिया