मुकेश अंबानी बने दुनिया के छठवें सबसे अमीर उद्योगपति

मुकेश अंबानी बने दुनिया के छठवें सबसे अमीर उद्योगपति
सुरभि मखीजा
साउथ एशिया 24 * 7
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के छठे नंबर के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। कंपनी की सालाना बैठक के पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक और उपलब्धि हासिल हुई है । ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठे नंबर के सबसे अमीर उघोगपति बन गए हैं । खास बात यह है कि गूगल के संस्थापक लैरी पेज सर्जे ब्रिन और टेस्ला के संस्थापक एलन मास्क को भी मुकेश अंबानी ने अपनी उपलब्धियों में पछाड़ दिया ।
रिलायंस इंडस्ट्री की लगातार आमदनी में इजाफा हो रहा है कंपनी की नेटवर्थ में भी काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी कर रही है । मुकेश अंबानी 5.45 लाख करोड़ रुपए की हो गई है । वह दुनिया के छठे नंबर के सबसे दौलत वाले इंसान बन गए । बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी की नेटवर्क में लगातार इजाफा हो रहा है। करीब 2 .17 बिलियन डालर यानी ₹16000 का इजाफा हुआ है .।लगातार शेयर में तेजी आने के बदौलत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए से पार हो गया है । जिस दौर में दुनिया के अमीर लोगों की सूची जारी हुई उस वक्त अमेरिका की बाजारों में काफी गिरावट भी आई थी जिसकी वजह से गूगल जैसे कंपनियों के शेयर में 1.7 फ़ीसदी की गिरावट आ गई थी और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क की नेटवर्क पर भी जिसका असर पड़ा है ।इसका फायदा भी मुकेश अंबानी को मिला
लैरी पेज की नेटवर्क सेवन 1.6 बिलियन डालर, हो गई है। गौरतलब है दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्री की एजीएम बैठक 15 जुलाई को होनी है ।मगर उसके पहले कंपनी के चेयरमैन दुनिया के 6 सबसे अमीर शख्स की सूची में शामिल हुए हैं। इससे कंपनी के निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी का एजीएम की बैठक 16 जुलाई को होनी है ।
फिलहाल आपको बता दें की सऊदी अरामको जियो की लिस्टिंग जियो फाइबर की प्लानिंग फ्यूचर समूह में हिस्सेदारी को लेकर घोषणा हो सकती है । साथ ही जियो के वैल्यू क्रिएशन पर भी ज्यादा फोकस दिया जा सकता है । क्योंकि यह बैठक पूरी तरह से वर्चुअल होगी इसमें 500 शहरों से एक लाख से भाग ले सकते हैं । इस तरह से तैयारी की गई है फिलहाल देखना होगा कि मुकेश अंबानी की एजीएम की बैठक में कंपनी क्या बड़े कदम उठाने की ऐलान करती है ?