वेदांत अरोरा ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में अर्जुन के जैसे गणित विषय में साधा निशाना ,हासिल किया पूरे सौ अंक

वेदांत अरोरा ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में अर्जुन के जैसे गणित विषय मे साधा निशाना ,हासिल किया पूरे सौ अंक
अमित गिरी गोस्वामी
संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7 हरिद्वार
वेदांत अरोरा ने दसवीं की परीक्षा में गणित विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त करके हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल हरिद्वार के इकलौते छात्र वेदांत अरोरा हैं जिन्होंने सीबीएसई की दसवीं क्लास में गणित विषय में पूरे अंक हासिल किए हैं ।
वेदांत अरोरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया है । उनका कहना है कि स्कूल में उनके सभी सवालों का उन्हें पूरी तरह संतोषजनक जवाब मिलता था। जिसकी वजह से उन्होंने गणित विषय में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं ।उनका कहना है कि उनके माता-पिता का भी पूरा सहयोग मिला है ।उनका पढ़ाई का माहौल बनाने में सबसे बड़ा योगदान रहा है। उनका कहना है कि जिस तरह से शिक्षक स्कूल में छात्रों को पढ़ाते हैं मार्गदर्शन करते हैं और छात्रों सभी तरह के डाउट क्लियर करते हैं । उसी तरह से परिवार में भी माता-पिता का सहयोग मिलना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । वेदांत का कहना है कि भविष्य में वह आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और आगे चलकर कंप्यूटर इंजीनियर बन कर वह रक्षा क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि देश के रक्षा क्षेत्र में इंजीनियर की काफी मांग हैं देेेश के रक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने का उनका सपना है।
वेदांत अरोरा के पिता एक इंजीनियर है । उनका कहना है कि एक इंजीनियर देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है क्योंकि इंजीनियरिंग फील्ड के जरिए ही नए नए आविष्कार हो सकते हैं और किसी भी काम में नयापन लाया जा सकता है ।फिलहाल वेदांत अरोरा के अव्वल आने पर उन्होंने खुशी का इजहार किया हैं और उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से वेदांत ने सीबीएसई की परीक्षा में गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किया है आगे चलकर वह इसी तरह से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे। यही उनका आशीर्वाद है । यही उनकी उम्मीद भी हैं फिलहाल कहते हैं होनहार बिरवान के होत चिकने पात जिस तरह से वेदांत ने गणित में 100 अंक में 100 प्राप्त किया है यह अपने आप में बहुत ही प्रशंसनीय है साउथ एशिया 24 * 7 उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई देता है और यही कामना करना करता है कि भविष्य में वह अपने सपने को साकार करने में कामयाब हो देश की सेवा में अपना योगदान दें।