मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 15 मिनट डेंगू परिवार के अभियान की शुरुआत

हर रविवार 15 मिनट डेंगू पर वार
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की शुरुआत
अमित गिरी गोस्वामी
संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास से हर रविवार 15 मिनट डेंगू पर वार के अभिमान की शुरुआत की है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर अपने आवास के गमलों, नालियों और खिड़कियों व छतों पर इकट्ठा हुए पानी को साफ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बारिश के मौसम में डेंगू के फैलने का चांस बढ़ जाता है। ऐसे में आम लोगों को अपने घरों की साफ सफाई पर खास ध्यान देने की जरूरत है ।
मुख्यमंत्री का कहना है कि अपने घरों में टूटे-फूटे बर्तन टायर ,कूलर ,गमला, छत ,पानी की टंकी व अन्य सामानों की भली-भति सफाई करनी चाहिए । सरकार ने हर रविवार 15 मिनट ड़ेंगू पर वार की शुरुआत की है। खास बात है कि आम लोगों को इस अभियान से जुड़ कर काम करना होगा । क्योंकि जिस तरह से बारिश के मौसम में पानी इकट्ठा हो जाता है । ऐसे में डेंगू के लार्वा के पनपने की चांस बढ़ जाते हैं। लोगों को सजग रहना है सतर्क रहना है।
अपने घर की सफाई करनी है क्योंकि एक तरफ कोरोनावायरस की महामारी चारों तरफ फैल रही है ऐसे में डेंगू की रोकथाम को लेकर पहले से ही सचेत रहने की जरूरत है। जिससे ड़ेंगू को फैलने से रोका जा सकें। खास बात है कि डेंगू बारिश के मौसम में पनपता है जब लोगों के घर में साफ पानी इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में लोगों को अपने घरों की सफाई पर खास ध्यान देने की जरूरत है। पानी को इकट्ठा ना होने दिया जाए उत्तराखंड में हर साल डेंगू की सियासत होती है। दरअसल बारिश के मौसम में जब डेंगू की बीमारी फैलती है तो कांग्रेस पार्टी सरकार पर लापरवाही का आरोप भी लगाती है। ऐसे में डेंगू की सियासत के पहले सरकार ने कारगर और जरूरी कदम उठाए हैं।