प्रदेश में कोरोना के मिले 451 नए मरीज, प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों तादात हुई 5300

प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़कर हुई 5300 ,कोरोनावायरस के मिले 451 नए मरीज
निरंजन सिंह
जिला संवाददाता, साउथ एशिया 24*7
प्रदेश में कोरोनावायरस के 451 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 5300 हो गई है। लगातार प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है ।अब तक फिलहाल 3349 कोरोनावायरस के मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल कोरोनावायरस से प्रदेश में 57 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है ।प्रदेश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1856 हो गई है । लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । फिलहाल 9579 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। क्योंकि जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में अब डबलिंग रेट यानी अब मरीजों की तादाद 19 दिन में 2 गुना हो रही है।
फिलहाल पूरे प्रदेश में जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ गई है। लगातार मरीजों की तादाद में जिस तरह से इजाफा हो रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब नए तरीके से मरीजों के इलाज के इंतजाम कर रहा है ।जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ी है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब नई प्लानिंग करने में जुट गया है । देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी जैसे क्षेत्रों में मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है ।फिलहाल सबसे ज्यादा मरीज हरिद्वार में आए हैं ।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना है कि कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर काम किया जा रहा है लगातार अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें । जिन इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज देखने में आ रही है। वहां पर रेंडम टेस्टिंग कराई जाए । साथ ही आम लोगों से स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , अपने घरों में रहें फिलहाल जिस तरह से कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब मरीजों के इलाज को लेकर नया प्लान बना रहा है।