मेरठ लव जिहाद के मुख्य आरोपी शमशाद उर्फ अमित गुर्जर को मुठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार, मां बेटी की हत्या का है आरोप

मेरठ लव जिहाद के मुख्य आरोपी शमशाद उर्फ अमित गुर्जर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, मां बेटी के हत्या का है आरोपी
अभिमन्यु यादव
जिला संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
मेरठ लव जिहाद शमशाद उर्फ अमित गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मां बेटी के हत्याकांड का आरोपी शमशाद उर्फ अमित गुर्जर गाजियाबाद की रहने वाली तलाकशुदा महिला के साथ खुद को हिंदू बता कर रह रहा था। उससे अपने चंगुल में फंसा लिया। फेसबुक के जरिए 4 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद तलाकशुदा महिला अपने बेटी को लेकर प्रेमी के साथ रह रही थी। इसके बाद शमशाद ने दोनों की हत्या करके फरार हो गया ।
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मुठभेड़ में मुख्य आरोपी शमशाद उर्फ अमित गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मेरठ ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कल रात ही ₹25000 का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच के एक एसआई को भी इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है । वही आज जिला प्रशासन शमशाद के घर पर बुलडोजर चला कर उसे तोड़ दिया है।
मेरठ के ब्रम्हपुरी के नूरपुर के मोड़ पर शमशाद के साथ आज पुलिस की मुठभेड़ हुई । जिसमें दुर्दांत अपराधी शमशाद घायल हो गया ।पुलिस ने शमशाद के पास से एक पिस्टल कारतूस एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल उसे एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
आखिर लव जिहाद का क्या था पूरा मामला
मेरठ के थाना परतापुर के इलाके के रहने वाले शमशाद की फेसबुक के जरिए गाजियाबाद की प्रिया नाम की तलाकशुदा महिला के साथ दोस्ती हो गई । फिर प्रिया अपने 10 साल की बेटी के साथ अमित गुर्जर नाम बदलकर जो रह रहा था के साथ रहने लगी । करीब 4 साल पहले प्रिया की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई । शमशाद ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और हिंदू बनकर उसके साथ में रहने लगा ।
जब प्रिया को उसकी असल नाम की बारे में जानकारी मिली तो प्रिया इस पर विरोध जताया । बताया जा रहा है कि प्रिया ने इसकी शिकायत अपने दोस्त चंचल से भी की थी और अपनी जान को भी खतरा बताया था लॉकडाउन से पहले चंचल की प्रिया के साथ बातचीत बंद हो गई चंचल ने शमशाद को भी कई बार फोन किया था लेकिन शमशाद ने उसकी बात नहीं कराई इसके बाद चंचल ने थाना परतापुर में तहरीर दी। जिसमें प्रिया और उसकी बेटी के गुमशुदा होने की बात कही गई थी ।
पुलिस की सुस्ती का आरोपी को मिला फायदा
फिलहाल हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में किसी तरह से कोई गंभीरता नहीं दिखाई और एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के इस मामले में शामिल होने के बाद पुलिस ने इसमें शमशाद के घर की संजीदगी के साथ तलाशी ली । प्रिया और उसकी बेटी का शव के घर में गड्ढे में पाई गई।। जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया। तभी से आरोपी शमशाद फरार चल रहा था फिलहाल देर रात ब्रम्हपुरी के नूरपुर मोड़ पर पुलिस बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गयी जिसमें वह घायल हो गया। जिस तरह से यह लव जिहाद का मामला सामने आया है इस को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है।