अजगर निकलने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने अजगर को किया रेस्क्यू

अजगर निकलने से मचा हड़कंप,वन कर्मियों ने अजगर को किया रेस्क्यू
निरंजन सिंह
जिला संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7 कालागढ़
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कालागढ़ इलाके में एक अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। दरअसल मॉर्निंग बेल्स स्कूल के पास एक घर के नजदीक अजगर दिखाई दिया। जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। दरअसल अजगर को देखकर लोग हैरान हो गए । उन्होंने आनन-फानन में अजगर निकलने की सूचना वन अधिकारियों को दी।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेस्क्यू अधिकारी दीपक ने वहां का मौका मुआयना किया। दरअसल अजगर एक बड़े गड्ढे के पास बैठा हुआ था। जहां लोगों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। स्थानीय बाशिंदों के मुताबिक अजगर ने कई जंगली मुर्गियों और बत्तख को अपना निवाला बना लिया था। वही दीपक कुमार ने पानी में उतर कर बहुत मुश्किल से अजगर को पकड़ा ।
काफी मशक्कत के बाद उसे वहां से लेकर बाहर निकल आए । लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल अजगर का वजन 40 किलो लंबाई 3.5 मीटर था। इस मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की। जिसमें राहुल व फॉरेस्ट गार्ड मठ वालों मौजूद रहें। वही हाइडल खेल के मैदान में भी लोगों को एक अजगर दिखाई दिया। वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर अजमेर को रेस्क्यू किया गया । उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यूर कुमार दीपक का कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह से अजगर पानी अधिक होने की वजह से सूखे स्थानों की तरफ चले जाते हैं ।साथ ही बारिश के मौसम में उन्हें शिकार करने का भी मौका मिल जाता है। जिसकी वजह से अजगर ऐसे ही आबादी वाले क्षेत्रों में भी नजर आते हैं। फिलहाल पिछले 2 महीने में पांच अजगर को रेस्क्यू कर के जंगल में छोड़ा गया है। खास बात यह है कि वन विभाग लगातार बारिश के मौसम में इस तरह से जंगली जानवरों की निगरानी करता है। ताकि शिकारी भी उनका शिकार ना कर सकें। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में वन विभाग ऐसे अजगर के रेस्क्यू के लिए क्या रणनीति बनाता है।